रायबरेली7अक्टूबर24*राम कथा के चौथे दिन साध्वी शिवांगी गोस्वामी को सुनने के लिए उमड़ा जन सैलाब
महराजगंज/ रायबरेली। चोप सिंह का पुरवा मजरे सिकंदरपुर गांव में नवरात्रि के अवसर पर चल रही राम कथा में चौथे दिन साध्वी शिवांगी गोस्वामी को सुनने के लिए उमड़ा जन सैलाब तथा लोगों ने किया कथा का रसपान।नवरात्रि के शुभ अवसर पर अयोध्या से आयी साध्वी शिवांगी गोस्वामी एवं उनकी टीम के नेतृत्व में पूरे चोप सिंह सिकंदरपुर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे गाँव की सभी महिलाएं एवं पुरूष सम्मिलित हुए कलश यात्रा के चतुर्थ दिवस साध्वी शिवांगी गोस्वामी के मुखारबिंदु से रामकथा सभी लोग लगातार सायं 7 से 11 बजे तक सुनते है। जिनमे आज भगवान भोलेनाथ एवं सती मैया की कहानी सुनाई जिसमे उनके पिता के द्वारा निमंत्रण न मिलने पर सती जी गुस्से में जाकर हवन कुंड में कूद जाती है और अपने प्राणों की आहुति दे देती है उसके बाद भोलेनाथ जी द्वारा सती को लेकर घूमने पर विष्णु भगवान के चक्र से कटकर जो अंग जहा जहां गिरे वही सभी शक्ति पीठ कहलाये। कलयुग केवल नाम अधारा कहते है जिनमे हम सब प्रभु को याद करते भजन करते हुए सुख का आनंद प्राप्त करे। कथा में प्रमुख रूप से यजमान तारा सिंह एवं अभयराज सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष जनमेजय सिंह ,प्रधान डब्बू सिंह पिंटू पांडेय, गोविंद प्रकाश पांडेय, राहुल सिंह, रवि सिंह, रंजीत सिंह, अजीत सिंह, डब्बू सिंह, रामतीरथ प्रजापति एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
More Stories
जयपुर26दिसम्बर24*वार्षिकोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में मंच पर दृष्टिगोचर हआ सँवरता बचपन
मथुरा 26 दिसंबर 2024* एक अभियुक्त को चोरी किये गये माल व अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया*
मथुरा 26 दिसंबर 2024*अभियान के दौरान 03 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर भेजा जेल*