रायबरेली30दिसम्बर24*भीषण ठंड में गौवंशो के रख रखाव को लेकर एसडीएम ने आहूत की बैठक
महराजगंज/रायबरेली: तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में संचालित गौशालाओं को लेकर एसडीएम सचिन यादव बेहद संजीदा हैं, और गौ वंशो के रख रखाव को लेकर लगातार गौशालाओं का निरीक्षण करने के साथ ही खामियां मिलने पर जिम्मेदारों पर नकेल भी कस रहें हैं।
उसी क्रम में एसडीएम सचिन यादव द्वारा आज सोमवार को अपने कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें शिवगढ़ बछरावां के बीडीओ और एडीओ सहकारिता महराजगंज के आलावा सभी पशु चिकित्सक एवं तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संचालित सभी तीस गौशालाओं के पंचायत सचिवों मौजूद रहे।
इस दरम्यान एसडीएम ने कहा कि गौशालाओं में गौ वंशो के रख रखाव में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए ठंड को लेकर आलावा जलवाए जाएं तिरपाल से खुली जगह को ढक कर रखा जाए जिससे ठंड हवा न लगने पाए छोटे गौ वंशों को बोरा आदि ओढ़ाकर रखें हरे चारा के साथ भूसा खिलाया जाए चिकित्सक नियमित गौ वंशो की सेहत पर नजर रखें।
एसडीएम ने उपस्थित सभी से साफ शब्दों में कहा कि यदि कहीं भी लापरवाही पाई गई तो कतई बख्शा नहीं जाएगा कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*