September 29, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

रायबरेली26अगस्त21*चार लोगों पर धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज

रायबरेली26अगस्त21*चार लोगों पर धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज

महराजगंज रायबरेली।। बछरावां कस्बे में एक समिति की जमीन में धोखाधड़ी कर अपने नाम से किराए पर दिए जाने व अमानत में खयानत किए जाने के मामले में महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धारा 419 420 406 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी वही मामले में कार्यवाहक कोतवाल असलम अली ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटनास्थल महाराजगंज है जिस पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बछरावां निवासी वादी शशिकांत मिश्रा ने कहा है कि श्रीमती जनक दुलारी ठाकुरद्वारा समिति बछरावां रायबरेली में प्रार्थी सदस्य हैं, और पूर्व में अध्यक्ष थी और उपरोक्त समिति में दिनांक 6.11. 2019 से प्रबंधन समिति नहीं है उपरोक्त समिति के सामान्य सदस्य दिनेश कुमार मिश्रा पुत्र शिव शंकर मिश्रा निवासी दुर्गन टोला व दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी पुत्र रामनारायण प्रफुल्ल त्रिपाठी पुत्र दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी निवासी राजा मऊ उपरोक्त व्यक्तियों ने षड्यंत्र रच कर दिनेश कुमार मिश्रा ने स्वयं को प्रबंधक दिखाकर वहीं दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी को गवाह बनकर उपरोक्त समिति की दुकान सलमान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी उत्तर बाजार सब्जी मंडी बछरावां को लीज किराए पर दिनांक 17 साथ 2021 को रजिस्टर्ड लीज किरायानामा महाराजगंज उप निबंधन कार्यालय में कर दिया और उपरोक्त दुकान की एवज में डेढ़ लाख रुपए पगड़ी ले लिया और 45 सौ प्रति माह के हिसाब से किराया तय कर एडवांस धनराशि दिनेश कुमार मिश्रा ने ले लिया उपरोक्त ने धन को समिति के खाते में नहीं जमा किया है, संपूर्ण धनराशि दिनेश कुमार मिश्रा व दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी एवं प्रफुल्ल त्रिपाठी ने मिलकर गबन कर लिया है, तथा डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा दिनांक 6 11 उन्नीस को दिनेश कुमार मिश्रा व दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी एवं प्रफुल्ल त्रिपाठी द्वारा रजिस्ट्रार कार्यालय में दाखिल की गई वर्ष दो हजार अट्ठारह उन्नीस की प्रबंध समिति व साधारण सभा की सूची को फर्जी करार देते हुए निरस्त कर दिया है और पार्टी द्वारा दाखिल की गई वर्ष दो हजार सत्रह अट्ठारह के प्रबंध समिति व साधारण सभा की सूची को विधिक पेज नंबर 1 व पेज नंबर 2 प्रमाणित प्रदान कीतथा मामले को संज्ञान में लेते हुए दी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चारों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

Taza Khabar