रायबरेली25अगस्त2021*पोखरनी ग्राम सभा में कैंप लगाकर चलाया गया टीकाकरण अभियान
महराजगंज/ रायबरेली महराजगंज क्षेत्र के गढी मजरे पोखरनी गांव में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर कोविड-19 का टीकाकरण किया गया जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने कोविड-19 टीकाकरण करवाया आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के क्रम में आज सीएचसी अधीक्षक राधाकृष्णन के प्रयासों से गांव में कोविड-19 टीकाकरण का कैंप आयोजित किया गया जिसके तहत आज ग्रामीणों ने टीकाकरण कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और ज्यादा से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण करवा कर अपने आप को कोविड-19 बीमारी का सुरक्षा कवच बनाया है टीकाकरण के मामले में अधीक्षक राधाकृष्णन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 4 सदस्य टीम गढ़ी गांव में भेजी गई गई थी जिसके नेतृत्व में गढ़ी मजरे पोखरनी गांव में आज कैंप लगाया गया था जहां लगभग 150 महिलाओं और 150 पुरुषों ने टीकाकरण करवाया और वैक्सीनेशन की पहली डोज लगी है सभी को कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन करने की बात कही गई है इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि बबलू शुक्ला, ज्ञानेंद्र शुक्ला ,रामदेव शुक्ला ,राजेश कुमार ,राकेश कुमार ,श्री राम ,परशुराम ,बैजनाथ ,राम भवन ,त्रिभुवन ,तेजभान ,प्रेम शंकर ,सचिन ,वंदना ,शिव देवी ,सुनीता यादव ,सीता देवी, संगीता, गीता देवी ,अनिता ,राज कुमारी ,जनक दुलारी ,आशा देवी ,सीमा, उदयराज, रामदास ,तेज बहादुर ,आदि लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया
More Stories
बाराबंकी1दिसम्बर24*अंकित, विभा व आमिर ने विखेरा आवाज का जादू
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने लगाई सुरीले गीतों की झड़ी
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोकगायक मानसी के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता