रायबरेली25अगस्त2021*दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
महराजगंज रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के कपूर पुर मजरे जमुरावां गांव में दो सगे भाइयों मैं पहले कहासुनी हुई और धीरे-धीरे गाली गलौज शुरू हो गई देखते ही देखते दोनों पक्ष अमादा लड़ाई झगड़ा फौजदारी हो गए पर जमकर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे वह लात घूंसे चले मामलों में दोनों पक्षों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। बताते चलें कि महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर मजरे जमुरावां गांव में दरवाजे के सहन की जमीन को लेकर दो सगे भाई आपस में भिड़ गए पहले तो आपस में गाली गलौज होने लगी वही देखते ही देखते दोनों पक्ष अमादा फौजदारी हो गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से लगभग 8 लोग चोटहिल हो हो गए प्रथम पक्ष वादी कमलाकांत शुक्ला द्वारा दी गई तहरीर में कहा है कि उनके दरवाजे के शहर में उनके ही पाटीदार सोनू सुंदरी आरती श्री राम न्यू खोद रहे थे कि जब उन्होंने विरोध किया तो उपरोक्त लोगों द्वारा पहले गाली गलौज की गई और देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी जिसमें उनके घर के चार लोग चोटिल हुए हैं वहीं दूसरी तरफ से वादी श्री राम शुक्ल द्वारा दी गई तहरीर में कहा है कि वो अपने घर में निर्माण कार्य कर रहे थे तभी विपक्षी गण आशुतोष उमाकांत कमलाकांत शिवाकांत आदि लोग निर्माण कार्य का विरोध करते हुए गाली गलौज करने लगे और जमकर मारपीट की जिसमें उनके पक्ष के चार लोग चोटिल हुए हैं, मामले में कार्यवाहक कोतवाल असलम अली ने बताया कि श्री राम शुक्ला व कमला कांत के मध्य मारपीट हुई है दोनों लोगों की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
अनूपपुर10नवम्बर24*राष्ट्रीय दृष्टिहीनता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की नेत्र जांच कर प्रदान किए गए दवाई व चश्मा
अनूपपुर10नवम्बर24*धान फसल की कटाई उपरांत नरवाई में आग लगाने की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जारी किए आदेश
अनूपपुर10नवम्बर24*माहेश्वरी समाज का दीपावली मिलन समारोह कंकाली देवी मंदिर में हुआ संपन्न,प्रदेश अध्यक्ष ने लिया भाग