रायबरेली25अगस्त2021*जाम के झाम मे फंसा कस्बा महराजगंज
महाराजगंज रायबरेली। आखिर कब निजात मिलेगी महाराजगंज को जाम की समस्या से। चंदापुर चौराहे से जाम लगना शुरू होता है और तहसील तक दिनभर भीषण जाम लगा रहता है वही तिराहे पर बनी कोतवाली पुलिस की चौकी केवल लकड़ी वालों से अवैध वसूली में व्यस्त रहती है और जाम की समस्या से उनको कोई मतलब नहीं दूसरी ओर तिराहे से लेकर कोतवाली के आगे तक दिनभर भीषण जाम लगा रहता है और वाहन रेंगने को मजबूर हो जाते हैं बता दें कुछ माह पूर्व उप जिला अधिकारी एवं नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चला था जिसमें पटरी दुकानदारों को हटाकर उन्हें अन्य जगह लगाने के लिए जगह भी चिन्हित की गई थी और सबसे बड़ी समस्या बनी बसे उन्हें भी कोतवाली के पास जगह बताई गई थी तहसील मुख्यालय होने के बावजूद भी आज तक एक बस स्टाफ को तरस रहा कस्बा महराजगंज वहीं बसें जाम का मुख्य कारण बन रही है और पटरी दुकानदारों की वजह से जाम की समस्या और भी भीषण हो जाती है अगर आपको कस्बा पार करना है तो आप अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलिए क्योंकि महाराजगंज कस्बे मे जाम की भीषण समस्या से जहां आम राहगीर परेशान रहता है वहीं दुकानदारों को भी इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दुकान के सामने पटरी दुकानदारों का अवैध कब्जा और बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से ग्राहक दुकानों में आने से घबराता है पूर्व में तैनात एसडीएम विनय कुमार सिंह एवं इओ राजेश कुमार ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था जिससे कुछ दिनों के लिए तो कस्बे ने राहत की सांस ली लेकिन मामला वही ढाक के तीन पात ही निकला कुछ समय बाद फिर से दुकानदारों ने अपनी दुकाने वही लगाना शुरू कर दिया जहां से उन्हें हटाया गया था और बसें भी वही लगनी शुरू हो गई जहां पहले से लगती थी जिससे जाम की समस्या महाराजगंज कस्बे मे एक विकराल रूप धारण कर रही है मामले मे अधिशासी अधिकारी अनुराग शुक्ल से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान मे आया है जल्द ही अतिक्रमण हटवा कर कस्बे वासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाया जायेगा
More Stories
कानपुर30सितम्बर23* सेवानिवृत्ति पर सूचना विभाग के कर्मचारी को दी गयी भावभीनी विदाई-*
नई दिल्ली30सितम्बर23*पोस्टकार्ड ने पूरा किया 154 साल का सफर : 1 अक्टूबर, 1869 को ऑस्ट्रिया में जारी हुआ था पहला पोस्टकार्ड*
शामली30सितम्बर23*दिन दहाड़े सरे बाजार नव युवक को चाकुओं से गोदा*