रायबरेली21दिसम्बर*महराजगंज हैदरगढ़ रोड पर स्थित रीमा नर्सिंग होम बना गरीबों को लूटने का अड्डा
पीड़ित ने कोतवाली में रीमा हॉस्पिटल के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार
महराजगंज रायबरेली।। हैदरगढ़ रोड पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम द्वारा इलाज के नाम पर परिजनों से ₹5000 लेने का मामला प्रकाश में आया है, और पैसा वापस मांगने पर अस्पताल संचालन द्वारा धमकाने का भी आरोप लगा है, पीड़ित ने कोतवाली महराजगंज में एक लिखित शिकायत पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है, कोतवाली पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित दिनेश कुमार अवस्थी निवासी सारीपुर ने कहा है, कि दिनांक 19:12 2022 दिन सोमवार को रात में लगभग 1:00 बजे वह अपनी बहू का इलाज करवाने के लिए महराजगंज हैदरगढ़ रोड पर स्थित रीमा नर्सिंग होम में पत्नी बच्चे तथा आशा बहू के साथ भेजा था जहां पर मरीज को डिलीवरी कराने का आश्वासन देकर रोक लिया गया दर्द अधिक होने पर दर्द कम करने का इंजेक्शन लगाया जो कि उचित नहीं था जिसके बाद ₹5000 जमा करा लिए गए और किसी पैथोलॉजिस्ट को बुलाकर जांच करने के बाद शुगर लेवल 474 बताकर उन सभी को और परेशान एवं भ्रमित करने का प्रयास किया गया फिर बताया गया कि नॉर्मल डिलीवरी नहीं होगी और नर्सिंग होम संचालन द्वारा ऑपरेशन ही एक रास्ता है, बताया गया जिसके बाद ऑपरेशन का खर्च भी 35000 आएगा ये बताया गया अन्यथा लखनऊ ले जाने की बात कही गई इस प्रक्रिया के दौरान मरीज की हालत और बिगड़ गई और वह सब लेकर एक अन्य हॉस्पिटल चले गए जहां नॉर्मल डिलीवरी हो गई जिसके बाद जच्चा बच्चा सुरक्षित है, पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से हॉस्पिटल संचालन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई एवं जमा की गई धनराशि वापस कराए जाने की गुहार लगाई है, मामले में कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराकर जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

More Stories
बल्लभगढ़27अक्टूबर25*महाराजा अग्रसेन पार्क में “सूरज देव के अरघ दियाए लागल… कोसिया भराये लागल !!”
लखनऊ27अक्टूबर25*छठ पूजा के आज तीसरे दिन महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्द्ध देकर पूजा अर्चना की।
मुरादाबाद27अक्टूबर25* दिल्ली के गांधी विहार में यूपीएससी स्टूडेंट रामकेश मीणा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है