रायबरेली19सितम्बर*बघेल ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी ने पीड़ित परिवारों को बांटी राहत सामग्री
महाराजगंज रायबरेली। गरीबों की सेवा ही सच्ची राजनीति है प्रधान प्रतिनिधि दशरथ सिंह आज राहत सामग्री वितरित करते हुए व्यक्त कर रहे थे ।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बघेल मे ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी ने बांटी राहत सामग्री बताते चलें विगत 2 दिन पूर्व हुई जोरदार बारिश से पूरे तिलक मजरे बघेल गांव के 1 दर्जन से अधिक परिवार बारिश की चपेट में आ गए थे जिनकी फसल सहित अन्य सामग्री को नुकसान हुआ था जिसे
देखते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दशरथ सिंह एवं ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष गुप्ता ने पीड़ित 9 परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की जिसमें उन्हें चावल दाल तेल जैसी रसद सामग्री दी गई ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी ने अपने निजी संसाधनों से ग्रामीणों को राहत सामग्री प्रदान की वही
ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान द्वारा राहत सामग्री वितरण किए जाने की सराहना क्षेत्र मे जमकर हो रही है इस मौके पर अनमोल सिंह शिव शंकर भीम सिंह गिरिजा सुखनंदन जितेंद्र सिंह शोभा सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु
*कानपुर07अगस्त25*पनकी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता