रायबरेली17अक्टूबर*लंबी बीमारी के चलते पूर्व सभासद सुशीला देवी का निधन क्षेत्र में शोक की लहर
महराजगंज रायबरेली
महराजगंज कस्बे के बछरावां रोड के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पांडे की माताजी सुशीला देवी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया, निधन की सूचना फैलते ही कस्बा सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों समेत आदि लोगों ने सुभाष पांडे के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की बताते चलें कि स्वर्गीय सुशीला देवी की उम्र 84 वर्ष की थी तथा वा नगर पंचायत महराजगंज की पूर्व में सभासद भी रह चुकी थी मृदुभाषी व मिलनसार स्वभाव के कारण कस्बा सहित संपूर्ण क्षेत्र सुशीला देवी को बुआ के नाम से पुकार करते थे रविवार को सुबह 8:00 बजे अपने निजी आवास महराजगंज बछरावां रोड पर लंबी बीमारी के चलते अंतिम सांस ली जैसे यह खबर कस्बा सहित क्षेत्र वासियों को हुई हजारों की संख्या में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया तथा सुशीला देवी का अंतिम संस्कार डलमऊ गंगा घाट पर पूरे विधि विधान के साथ किया गया शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में भाजपा विधायक राम नरेश रावत पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह पूर्व विधायक रामलाल अकेला चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू चेयरमैन सरला साहू कोतवाली प्रभारी नारायण कुशवाहा उप जिलाधिकारी सविता यादव क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह पूर्व विधायक राजाराम त्यागी जगदीप वर्मा पूर्व चेयरमैन राजेश रस्तोगी बछरावां ब्लॉक प्रमुख अमन दऊवा महाराजगंज प्रमुख प्रतिनिधि दीपू चौधरी पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह सहित हजारों की संख्या में लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान