रायबरेली16अक्टूबर24*जगदीश यादव बने महराजगंज कोतवाली प्रभारी*
महराजगंज/रायबरेली। क्षेत्र में अपराधी व अपराध को बढ़ावा देने वाले लोग या तो क्षेत्र छोड़ दे या फिर अपराध करना छोड़ दे अन्यथा अपराध में शामिल पाए जाने पर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा यह उद्गार आज दिन बुधवार को महराजगंज कोतवाली प्रभारी ने नवागत कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए व्यक्ति कर रहे थे।
बताते चले कि, रायबरेली जिले में एक माह जिले के पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात हुए तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में लगभग 13 माह से महराजगंज में कोतवाली में तैनात कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम को खीरों थाने की कमान दी गई है तो वही रायबरेली में मानीटरिंग सेल प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव को महराजगंज कोतवाली प्रभारी बनाया गया बताते चले की पूर्व में बछरावां sho. वह जगतपुर sho. के पद पर रहकर अपनी कुशल कार्य क्षमता व तेजतर्रार प्रणाली के चलते क्षेत्र की जनता की जन समस्या का निस्तारण करने का प्रयास करने वाले कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव को नवागत पुलिस अधीक्षक ने महराजगंज कोतवाली का प्रभारी बनाकर जनता को एक नया जनादेश देने का काम किया इस मौके पर निरीक्षक हरकेश सिंह, उप निरीक्षक दिनेश गोस्वामी, उप निरीक्षक सचिन शर्मा, उप निरीक्षक सचिन सिंह, राजवीर सिंह, रोहित कुमार, चौकी इंचार्ज रवि पवार, व सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
More Stories
सहारनपुर14अक्टूबर25*मिर्ज़ापुर पोल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान वाल्मीकि जयंती
सहारनपुर14अक्टूबर25*बेहट के सौरभ कर्णवाल ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, बने GST इंस्पेक्टर*
नई दिल्ली14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*