रायबरेली15जनवरी25*बीडीओ वर्षा सिंह ने 17 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों को वितरित किया आरोग्य किट
महराजगंज (रायबरेली) आज बुधवार को ब्लाक सभागार में बीडीओ वर्षा सिंह द्वारा प्रभारी सीडीपीओ आशा यादव की मौजूदगी में 17 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए आई जन आरोग्य किट आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित किया गया।
बीडीओ वर्षा सिंह ने बताया कि जन आरोग्य किट में पर्दा दरी, कुर्सी, बीपी मशीन, थर्मामीटर के आलावा कई सामग्री शामिल हैं, जिन्हें आंगनबाड़ी केंद्र मऊ गर्वी, बरहुआं, ज्योना,सलेथू,कैड़ावा,पारा कला,कड़रिया, अलीपुर,हलोर कुशढी सागरपुर, कोटवा मोहम्मदाबाद, मोन, सहित 17 आंगनबाड़ी केंद्रो की कार्यकत्रियों को वितरित किया गया है।
इस मौके पर एडीओ सहकारिता अरुण कुमार श्रीवास्तव, आंगन बाड़ी कार्यकत्री, सीता देवी, अंतोष, अंजू, संगीता सरोजनी आदि मौजूद रहीं।
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*