रायबरेली10अगस्त2023*प्राथमिक विद्यालय कोटवा मोहम्मदाबाद के बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर निकाली प्रभात फेरी
महराजगंज/रायबरेली: आजादी के अमृत महोत्सव पर “मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत विकासखंड महराजगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कोटवा मोहम्मदाबाद के बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकाली। छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी के दौरान राष्ट्रभक्ति के नारों का जयघोष किया।
आपको बता दें कि, महराजगंज ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उर्फ दद्दू ने बच्चों व अभिभावकों के संग समूह बनाकर मिट्टी को नमन् किया। तिरंगे के समक्ष नागरिक कर्तव्यों के पालन हेतु शपथ ली। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को निपुण भारत मिशन में जनभागीदारी करने व निपुण विकासखंड बनाने हेतु निपुण शपथ भी दिलाई गई।
प्रधान संघ अध्यक्ष व भाजपा नेता अरुण कुमार सिंह उर्फ दद्दू ने बताया कि, ब्लॉक क्षेत्र के सभी गांवों, ग्राम पंचायतों, नगर पंचायत, ब्लॉक, सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों समेत औद्योगिक व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी लोगों को पंच प्रण’ की शपथ दिलाई गई। आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। ऐसे में, केंद्र सरकार की “मेरी माटी-मेरा देश” और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को ब्लाक महराजगंज क्षेत्र में बड़े स्तर पर आयोजित करने की रूपरेखा निर्धारित की जा चुकी है।
उन्होंने यह भी बताया कि, केंद्र सरकार की ओर से “पंच प्रण” की तय की गई रुपरेखा के अनुसार कुल 5 लक्ष्यों को प्रण के रूप में तय किया गया है। इसके अंतर्गत ‘विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना’ ये वो लक्ष्य हैं। जिनको लक्षित करके पंच प्रण की अवधारणा को अंगीकार किया गया है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रणविजय सिंह ने बच्चों और अभिभावकों को पंच-प्रण की शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने बताया कि, आजादी के 75वें वर्ष में 75 सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन 29-30 अगस्त, 2023 को नई दिल्ली के कर्तव्य-पथ पर किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि, “मेरी माटी-मेरा देश” और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत बुधवार 9 अगस्त से हो गई है।
इस मौके पर सहायक अध्यापक सपना गुप्ता, भारती कुमारी, हर्षेंद्र प्रताप सिंह, जगदेव प्रसाद आदि ने बच्चों के साथ गांव-गांव भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक किया।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने