रायबरेली04अगस्त*महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया तुलसीदास जयंती का कार्यक्रम*
*महराजगंज/ रायबरेली* कस्बा स्थित महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मे आज तुलसी जयंती का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आपको बता दें कि प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बच्चों को तुलसीदास जी के जीवन के बारे में बताया कि श्रावण मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी को तुलसी जयंती मनाई जाती है गोस्वामी तुलसीदास का जन्म 1532 में बांदा जिले के राजापुर गांव में हुआ था वही कुछ लोगों ने इनका जन्म स्थान एटा जिला मानते हैं तुलसीदास जी अपनी पत्नी रत्नावली से बहुत प्रेम करते थे एक बार उनकी पत्नी ने कहा जितना आप हम से प्रेम करते हैं अगर इतना प्रेम ईश्वर से करते तो कितना अच्छा होता इसी बात से नाराज होकर तुलसीदास ने गुरु नरहरिदास के पास जाकर ईश्वर की प्राप्ति हेतु साधना की तथा रामचरितमानस ग्रंथ की रचना की जिसका प्रमुख उद्देश्य सावंत सुखाय था जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के लोक कल्याणकारी स्वरूप का चित्रण किया गया है इस कार्यक्रम के मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
More Stories
लखनऊ9जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
इलाहाबाद9जुलाई25*न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने यूपी पीसीएस-जे 2022 घोटाले पर प्रस्तुत की प्रारंभिक रिपोर्ट;
बलरामपुर9जुलाई25*गुलरिया चीनी मिल में वृक्षारोपण महाअभियान कार्यकम- 2025