May 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली02अप्रैल25*सफाई कर्मियों के द्वारा की जा रही साफ सफाई की बीडीओ वर्षा सिंह ने परखी हकीकत

रायबरेली02अप्रैल25*सफाई कर्मियों के द्वारा की जा रही साफ सफाई की बीडीओ वर्षा सिंह ने परखी हकीकत

रायबरेली02अप्रैल25*सफाई कर्मियों के द्वारा की जा रही साफ सफाई की बीडीओ वर्षा सिंह ने परखी हकीकत

महराजगंज (रायबरेली) एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक पूरे एक महीने तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के क्रम में बीडीओ वर्षा सिंह ने अभियान के दूसरे दिन बुधवार को ब्लाक क्षेत्र के गांव ओथी में सफाई कर्मियों की गठित टीम द्वारा की जा रही साफ सफाई व्यवस्था को परखा एवं जरूरी दिशा निर्देश दिए इस मौजूद कर्मियों से बीडीओ ने बिल्कुल स्पष्ट कहा कि अभियान का तात्पर्य किसी विशिष्ट उद्देश्य को प्राप्त करना होता है, ऐसे में गांव गंदगी मुक्त हों ऐसी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए तभी अभियान की सार्थक साबित होगा।
बता दें कि अभियान का मुख्य उद्देश्य है, कि संचारी रोग जैसे डेंगू मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे अन्य संक्रमण बीमारियों को लोगों में फैलने से रोका जाना है, इसके लिए अभियान के माध्यम से लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, और उनसे बचाव के उपायों को भी साझा किया जा रहा है, अभियान में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज आदि विभागों का सहयोग भी लिया जा रहा है।
संचारी रोगों को फैलने से रोकें जाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम साफ सफाई है, घरों के आस पास पानी का जमाव न हो नालियां गंदगी से मुक्त होनी चाहिएं।
उसी क्रम में बीडीओ ने अभियान की तैयारियों और क्रियान्वयन का जायजा लिया साथ ही साफ सफाई में एंटी लार्वा एवं किटनाशक का छिड़काव करने के निर्देश के साथ ही नाल नालियों की जा रही साफ सफाई को परखा।
बीडीओ वर्षा सिंह ने बताया कि अभियान को सफल बनाने की दिशा में स्थलीय निरीक्षण कर जरुरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं, लापरवाही बरतने मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी शिखर शुक्ला ग्राम प्रधान सुनील मौर्या सहित आदि मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.