रायबरेली01सितम्बर2023*45 वर्षीय युवक की नैय्या नाले में डूबने से मौत
महराजगंज रायबरेली।। कोतवाली क्षेत्र के पूरे बाबूजी मजरे जमुरवां गांव के रहने वाले एक 45 वर्षीय किसान अपने खेतों की तरफ जाने की बात घर से कहकर निकला और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया और जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी और नाते रिश्तेदारी सहित आसपास रात भर खोजबीन करते रहे सुबह भी उसका कहीं अता-पता नहीं चला तो परिजनों ने एक लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को दी तहरीर के आधार पर पुलिस भी ग्रामीणों के साथ लापता किसान की तलाश शुरू की तो उसका शव अतरेहटा गांव के पास से नैय्या नाले में बरामद हुआ है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि पूरे बाबूजी मजरे जमुरवा का रहने वाला राम सुमिरन 45 पुत्र गुरु प्रसाद बीते बृहस्पतिवार को दोपहर में घर से खेतों की तरफ जाने की बात कह कर निकला था और देर शाम तक घर नहीं पहुंचा।
परिजनों सहित ग्रामीणों द्वारा उसकी खोजबीन शुरू की गई किंतु कहीं उसका अता पता नहीं चल पाया सुबह भी जब कहीं उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव अतरेहटा गांव के पास से महराजगंज नैय्या नाले में बरामद हो गया।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि नैय्या नाले में नहाने के दौरान किसान राम सुमिरन की डूबने से मौत होने की बात सामने आई है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।