रायबरेली01अप्रैल25*कोतवाली प्रभारी ने प्रशस्ति पत्र देकर होमगार्ड को किया सम्मानित
महराजगंज/रायबरेली: विगत माह की भांति इस माह भी 1 अप्रैल 2025 को लोगों के प्रति अच्छा कार्य व्यवहार अच्छी ड्यूटी एवं साफ सुथरा वर्दी से प्रभावित होकर कोतवाली प्रभारी व पी॰सी॰ इंद्रमणि सिंह द्वारा होमगार्ड सतीश प्रताप सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि, प्लाटून कमांडर इंद्रमणि सिंह चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, महीने के 1 तारीख को एक महीने के बेहतर कार्य व्यवहार साफ सुथरा वर्दी तथा समय से ड्यूटी करने के मामले में कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव द्वारा हर महीने एक व्यक्ति को सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में आज 1 अप्रैल को कोतवाली परिसर महराजगंज में होमगार्ड सतीश प्रताप सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसआई दिनेश गोस्वामी, हेड मुहारिर रविकांत पाण्डेय ,दीवान अजय चौधरी, हिमांशु ,कुंदन, धर्मेंद्र कुमार पांडेय, बी ओ राजेश कुमार राय ,पी.सी रमेश मौर्य, रमापति बाजपेयी ,राजेश कुमार सिंह , राम प्रताप यादव, जगदीश गुप्ता, रामदास यादव, राम प्रकाश, कमलाकान्त, सन्तोष द्विवेदी, शिवकरन यादव, मुकेश कुमार यादव, रामराज यादव ,लाल मोहम्मद , दिनेश कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह,रामकुमार सिंह, जगदेव मिश्रा ,राम भुवन सिंह, धर्मदास, सुरेश यादव, छेदीलाल ,रामकुमार यादव, रामयस मौर्य, ईशा मोहम्मद आदि मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक