रायबरेली 26 सितंबर *उप जिला अधिकारी के निर्देशन पर राजस्व कर्मी सक्रिय
महराजगंज/ रायबरेली विगत एक सप्ताह से हो रही रुक-रुक कर बारिश के चलते जहां नैय्या नाला के नजदीक लगभग आधा दर्जन गांवों में पानी घरों के अंदर जाने लगा है, जिसकी सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी सविता यादव ने कानूनगो श्रीकांत पांडे हल्का लेखपाल दर्शिता श्रीवास्तव व लेखपाल प्रिया सिंह को गांव पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए, तथा गरीबों को हर संभव मदद के भी निर्देश दिए,
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के दरियावगंज कैलाशपुर व मदनिया सहित अनेक गांव में बारिश के चलते नैय्या नाला में भारी मात्रा में पानी आ जाने के कारण गांव का जहां एक और आवागमन बाधित है, तो वही गांव के अंदर भी पानी प्रवेश कर चुका है, जिसको गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी सविता यादव कानूनगो हल्का लेखपाल को निर्देशित करते हुए कहा कि, गांव में जाकर पीड़ितों का हालचाल जाने वह सहयोग करें, निर्देश पाते ही कानूनगो श्रीकांत पांडे हल्का लेखपाल दर्शिता श्रीवास्तव लेखपाल प्रिया सिंह ने मौके पर पहुंचकर दरियावगंज मदनिया कैलाशपुर गांव पहुंचकर बारिश में कच्ची छत गिरने व दीवाल गिरने से संबंधित 13 लोगों की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी महराजगंज को दे दी है, तथा राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने आनन-फानन जेसीबी मशीन मंगवा कर नैय्या नाला में फंसी जलकुंभी को भी हटवाने का काम किया, जिससे कि जलस्तर कम हो सके तो वही लगातार हो रही बारिश के चलते गांव में ग्रामीण भयभीत हैं, जिनको राजस्व प्रशासन के कर्मचारियों ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दीया, तथा आवागमन बाधित होने के चलते गांव के नौनिहाल बच्चे शिक्षा भी ग्रहण करने नहीं जा पा रहे हैं, वही मामले में हल्का लेखपाल दर्शिता श्रीवास्तव व राजस्व निरीक्षक श्रीकांत पांडे ने बताया कि लगभग 90 बीघे धान की फसल भी पानी ज्यादा आ जाने के चलते जलमग्न हुई है, तथा गिरे हुए कच्चे घरों की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को दे दी गई है, इस मौके पर ग्राम प्रधान सत्रोहन लोधी विशेसर काशी प्रसाद सुखई तेज बहादुर सूरजपाल आदि लोग उपस्थित रहे
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।