रामपुर07नवम्बर23*यूपी में फिर बदनाम हुई खाकी, रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज गिरफ्तार,
10 हजार रुपये बरामद, एंटी करप्शन टीम ने मारा छापा*
यूपी के रामपुर में एंटी करप्शन टीम ने *मुकदमे में धाराएं कम* करने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते दारोगा को रंगे हाथों पकड़ लिया। गंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घेर पीपल वाला निवासी अकरम खां की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की है। टीम चौकी से उन्हें लेकर सिविल लाइंस कोतवाली आ गई। यहां दारोगा से पूछताछ की जा रही है।
पीड़ित ने बताया कि उनके साले जमीर खां ने 13 दिसंबर 2022 को गंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। साले का जमीन के विवाद को लेकर मुकदमा चल रहा था। आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की थी। साले की तहरीर पर पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी। *पुलिस ने विवेचना में खेल कर दिया। आरोपित पक्ष से मिलकर उल्टा साले के खिलाफ ही आईपीसी की धारा 420, 467 और धारा 468 (धोखाधड़ी, जालसाजी व कूटरचित दस्तावेज बनाना) में मुकदमा दर्ज कर दिया।* साले द्वारा दर्ज मुकदमे में वह भी गवाह थे। मुकदमे की जांच गंज कोतवाली के चौकी पाखड़ प्रभारी *सुधीर कुमार दिवाकर* कर रहे थे।
More Stories
रोहतास6अगस्त25*जिला परिवहन कार्यालय में 2.करोड़ से अधिक का गबन, एफआईआर दर्ज*
पटना:6अगस्त25* तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अपनी टीम तेज प्रताप यादव के साथ पांच पार्टियों के गठबंधन का एलान किया।*
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!