*रानीगंज09अप्रैल25*सुर्खियां ही बटोरने में सीमित रह गया रानीगंज का राजकीय महाविद्यालय*
*कॉलेज की छात्र छात्राएं परेशान प्रबंधन समिति से नही है कोई सरोकार*
*राजकीय महाविद्यालय में राजकीय सुविधाओं से वंचित हो रहें हैं छात्र छात्राएं*
*आए दिन एक कार्यक्रम की पोस्ट डालकर जिले के अधिकारियों को कर रहे भ्रमित*
*ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़*
रानीगंज के पूरेगोसाई में स्थित राजकीय बालिका महाविद्यालय आए दिनों अखबारों की सुर्खियों में रहता है। कॉलेज प्रबंधन समिति द्वारा प्रतिदिन कोई ना कोई कार्यक्रम की फोटो के साथ खबरें समाचारपत्रों के ग्रुपों में कालेज के प्राचार्य द्वारा प्रेषित की जा रही है और कई अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद विद्यालय के प्रबंधक द्वारा सोसल मीडिया पर वाहवाही बटोरी जा रही। राजकीय महाविद्यालय में अध्यनरत कई छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। राजकीय महाविद्यालय रानीगंज पूरेगोसाई में कई छात्र छात्राओं को स्कॉलरसिप नही मिल सकी है जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सभी महाविद्यालयों के प्रचार्यो संग बैठक कर उन्हें निर्देशित भी किया गया था कि जो भी आवेदन फॉर्म कॉलेज में पेंडिंग पड़ा हो उसका वेरिफिकेशन कर तत्काल बोर्ड अथवा यूनिवर्सिटी को प्रेषित किया जाए जिससे छात्र छात्राओं को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल सके। किन्तु विद्यालय के प्रबंधन समिति की लापरवाही के चलते कई छात्र छात्रों को सरकार की योजनाओं से वंचित होना पड़ा। राजकीय महाविद्यालय में अध्यरत कई छात्र छात्राओं ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि विद्यालय के प्राचार्य द्वारा कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार कर उन्हें न्यूज़ ग्रुप में सुर्खियां बटोरने की लगी रहती है किन्तु छात्र छात्राओं को कार्यक्रमों की कोई सूचना नही रहती। साथ ही कई छात्र व छात्राएं स्कॉलरसिप के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति का चक्कर काट के थक गयी है।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।