*राजधानी लखनऊ*10अप्रैल25*नगर भ्रमण पर निकले श्री महावीर भगवान*
। आज महावीर जयंती पर श्री जैन धर्म प्रबर्दनी सभा की ओर से जैन धर्मशाला, चारबाग से श्री जैन रथ यात्रा निकाली गई रथ पर सवार होकर महावीर भगवान अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले यात्रा मार्ग पर जैन धर्म के अनुयाइयों ने रथ पर अपने आराध्य की आरती पूजन करने के साथ ही पुष्पवर्ष की बैंड – बाजे , झांकियों से सजी इस रथ यात्रा का नाका हिंडोला , गणेशगंज , अमीनाबाद , कैसरबाग , बांसमंडी चौराहे सहित चारबाग जैन धर्मशाला में भव्य स्वागत किया गया ,रथ पर सवार भगवान महावीर को पालकी में बैठाकर भक्तगण जैन मंदिर तक लेकर गए महावीर जयंती के अवसर पर महावीर पार्क , डालीगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें जैन धर्म के अनुयाइयों सहित सैकड़ों लोग भाग लेंगे
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*वीरांगना सांसद फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें