January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़29अप्रैल*तलेन पुलिस टीम ने धार्मिक स्थल पर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर हासिल की सफलता।*

राजगढ़29अप्रैल*तलेन पुलिस टीम ने धार्मिक स्थल पर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर हासिल की सफलता।*

राजगढ़29अप्रैल*तलेन पुलिस टीम ने धार्मिक स्थल पर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर हासिल की सफलता।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
ग्राम निंद्राखेडी के राम मंदिर समिति के अध्यक्ष ने थाना आकर रिपोर्ट लिखाई कि दिनांक 13.04.22 की रात्रि 11.30 पूजा आरती करके मंदिर के पट बंद कर दिये थे गांव का बाबूलाल , शिवपाल व संतोष मंदिर के पास की दुकान के पास बैठकर आपस मे बातचीत कर रहे थे । रात्रि करीब 12.30 बजे मंदिर की तरफ से तोडफोड की आवाज आई तो हम चारों ने मंदिर तरफ जाकर देखा तो राम मंदिर व शिव मंदिर के अंदर कोई व्यक्ति लोगों को आता देखकर रात मे सब्बल जैसा सामान लेकर बाजू की दीवार से कूंद कर भाग गया । हमने मंदिर के अंदर जाकर देखा तो शिव मंदिर व राम मंदिर की दान पेटियों मे रखे रुपये दान पेटी मे नही थे।

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सारंगपुर सुश्री जोइस दास के निर्देशन में थाना तलेन के थाना प्रभारी उनि उमा शंकर मुकाती व उनकी टीम के द्वारा आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी आरोपी रोहित उर्फ गोलू राजपूत उम्र 21 साल निवासी निन्द्राखेडी की गांव में होने की सूचना मिलने पर आरोपी रोहित उर्फ गोलू को पकडकर अपराध के संबंध मे पूछताछ कि गई । जिसने जुर्म करना स्वीकार किया एवं आरोपी के कब्जे से उसके घर से पेश करने पर समक्ष पंचान से नगदी कुल 5,000/- रुपये पेश किए । एवं एक लोहे का पुराना इस्तेमाली सरिया पेश किया जो जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में विशेष भूमिका थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती एवं उनकी टीम सउनि अशोक कटारिया, आर.74 गोपाल, आर. 885 अनिल आर्य, आर. 991 गोविन्द, आर. 1055 राजेन्द्र, सै. 79 देवेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।