January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़27मई*अंतराज्यीय नकबजनी गिरोह के एक अपराधी को पकडने में पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता।*

राजगढ़27मई*अंतराज्यीय नकबजनी गिरोह के एक अपराधी को पकडने में पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता।*

https://youtu.be/UyVu5OJiskY

राजगढ़27मई*अंतराज्यीय नकबजनी गिरोह के एक अपराधी को पकडने में पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता।*
ठाकुर हरपाल सिंह परमार
जिला मुख्यालय राजगढ के उदभव नगर में लाखों की चोरी की वारदात होने से शहर में चोरों के हो रहे हैं होंसले बुलंद बन रहा था चर्चा का विषय मामला जिला मुख्यालय राजगढ थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उदभव नगर राजगढ का है उदभव नगर निवासी अभिषेक व्यास के घर कुछ अज्ञात चोरों ने 20 एवं 21 अप्रैल 2022 की दरमियानी रात सीसीटीव्ही कैमरा से बचते हुए नेवज नदी में होकर नाले के साहरे उदभव नगर राजगढ पहॅुचे । व्यास जी की फैमली नींद के आगोश में थी परिवार के लोग गहरी नींद में थे । व्यास जी के मकान की पीछे की खिडकी खुली हुई थी खिडकी के सहारे एक व्यक्ति घर के अन्दर घुसा उसने घर के अन्दर का दरवाजा खोल दिया और जिन कमरों में व्यास फैमली सोई हुई थी उन कमरों में बाहर से हैण्ड ड्राफ लगाकर बंद कर दिये और अलमारी का लॉक तोडने का प्रयास किया गया । अलमारी का लॉक नहीं टूटी तो अलमारी को उठाकर उदभव नगर के नाले में ले गये और अलमारी का लॉक तोडकर सोने चॉदी के जेबरात एवं नगदी करीब 2,50,000 रूपये का सामान चोरी कर ले गये । अलमारी को नाले में फेंक गये ।
जिले के पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा(भापुसे) द्वारा मामले में सतत मानीटरिंग कर निर्देश देने एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं सनम बी खॉन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय राजगढ के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक उमेश यादव थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में साइबर तकनीकी सहायता से मुखबिर सूचना पद दिनांक 26/05/22 को आरोपी काशीराम भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम मौगियाबे थाना दांगीपुरा जिला झालावाड राजस्थाउन को गिरफ्तार कर सोने की अंगूठी जप्तक कर आरोपी को माननीय न्या‍यालय पेश किया गया ।
उक्त घटना का पर्दाफाश करने में उप निरीक्षक उमेश यादव थाना प्रभारी थाना राजगढ, उप निरीक्षक अनिल राहोरिया, उप निरीक्षक मोनिका राय, सउनि कार्य समीर खॉन, प्र.आर.कार्य 296 दिनेश गुर्जर, प्र.आर.कार्य 539 शादाब खॉन, प्र.आर.कार्य 414 बनेसिंह यादव, आर.164 मानसिंह, आर. 243 शक्तिसिंह, आर.637 राकेश मण्डैला की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।