राजगढ़25अप्रैल*पुलिस बल ने किया बलवा मॉक ड्रील का अभ्यास
जिला मुख्यालय स्थित परेड ग्राउंड एवं समस्त सब डिवीजन मुख्यालय पर पुलिस बल ने किया बलवा मॉक ड्रील का अभ्यास
ठाकुर हरपाल सिंह परमार पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा (भापुसे) के कुशल नेतृत्व में आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए, कानून व्यवस्था शांतिपूर्ण बनाये रखने के लिए जिला राजगढ़ के समस्त सब डिवीजन मुख्यालय स्तर पर समस्त डिवीजन के थानों से अधिकतम बल की मौजूदगी में संपूर्ण बलवा सामग्री के मॉक ड्रील का अभ्यास किया गया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक राजगढ़ प्रदीप शर्मा भापुसे की उपस्थिति में बलवा मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया जिसमे थाना कोतवाली राजगढ़, कालीपीठ, खुजनेर एवं छापीहेड़ा अपने-अपने थाना के अधिकतम बल के साथ सम्मिलित रहे।
इसके साथ ही अनुभाग ब्यावरा में एडिशनल एसपी श्री मनकामना प्रसाद के नेतृत्व में बलवा ड्रिल का अभ्यास ब्यावरा शहर थाना परिसर में कराई गई, मॉक ड्रिल में थाना प्रभारी ब्यावरा शहर, सुठालिया, करनवास एवं देहात ब्यावरा अपने-अपने थाने के अधिकतम बल के साथ सम्मिलित हुए।
अनुभाग नरसिंहगढ़ में एसडीओपी नरसिंहगढ़ भारतेंदु शर्मा के नेतृत्व में बलवा ड्रिल का अभ्यास स्टेडियम नरसिंहगढ़ में कराई गई मॉक ड्रिल में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़, कुरावर, बोड़ा एवं मलावर अपने-अपने थाने के अधिकतम बल के साथ सम्मिलित हुए।
अनुभाग सारंगपुर में एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोइसदास के नेतृत्व में बलवा ड्रिल का अभ्यास स्कूल ग्राउंड सारंगपुर में कराई गई मॉक ड्रिल में थाना प्रभारी सारंगपुर, पचोर, तलेन एवं लीमा चौहान अपने थाने के अधिकतम बल के साथ सम्मिलित हुए।
अनुभाग खिलचीपुर में सूबेदार प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में बलवा ड्रिल का अभ्यास खिलचीपुर थाना परिसर में कराई गई, मॉक ड्रिल में थाना प्रभारी खिलचीपुर, जीरापुर, माचलपुर एवं भोजपुर, अपने- अपने थाने के अधिकतम बल के साथ सम्मिलित हुए
जिले में शांति सद्भाव एवं सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है राजगढ़ पुलिस।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*