July 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़24सितम्बर*जिले में 03 प्रकरण में 09 आरोपी पर की गई* *कार्यवाही। जुआ एवं सट्टा एवं हार जीत का दाव नगदी सहित धर दबोचा।*

राजगढ़24सितम्बर*जिले में 03 प्रकरण में 09 आरोपी पर की गई* *कार्यवाही। जुआ एवं सट्टा एवं हार जीत का दाव नगदी सहित धर दबोचा।*

राजगढ़24सितम्बर*जिले में 03 प्रकरण में 09 आरोपी पर की गई* *कार्यवाही। जुआ एवं सट्टा एवं हार जीत का दाव नगदी सहित धर दबोचा।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
जिले में पुलिस टीम द्वारा अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए सामाजिक अपराध जुआ/सट्टा कारोबारियों पर दबिश देकर थाना पचोर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी डी पी लोहिया एवं उनकी टीम ने जुआरी कमलेश वर्मा, दिलीप वर्मा, रामबाबू वर्मा निवासी रोशिया।

इसी प्रकार थाना खुजनेर पुलिस द्वारा राजगढ़ थाना प्रभारी उमेश यादव एवं उनकी टीम ने जुआरी ओमप्रकाश यादव, जगदीश पाल, कमल पुष्पद निवासी खुजनेर।

इसी प्रकार थाना कुरावर पुलिस द्वारा नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी आर एस सक्तावत एवं उनकी टीम ने जुआरी भीमसिंह राजपूत, राजपाल उर्फ राजा राजपूत, रघुनंदन खाती निवासी मोहम्मदपुर।
उपरोक्त सभी आरोपियों को ताश पत्ते से हार-जीत का दांव खेलते खिलाते मोके से ताश पत्ते सहित नगदी जप्त कर हिरासत में लेकर प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।

Taza Khabar