यूपी आजतक मध्य प्रदेश से समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट
दिनांक 20/08/2022
थाना ब्यावरा शहर, जिला राजगढ़
राजगढ़21अगस्त* गुमशुदा मानसिक रूप से कमजोर 9 साल के बच्चे को 2 घंटे में किया परिजनों को सुपुर्द किया*
पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भा पु से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद व श्रीमती नेहा गौर एसडीओपी ब्यावरा के निर्देशन में थाना ब्यावरा शहर में फरियादिया ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि मानसिक रूप से कमजोर 9 साल का बच्चा जो घर से घूमते घूमते कहीं लापता हो गया है जिसकी सूचना पर जो थाना प्रभारी ब्यावरा शहर निरीक्षक श्री राजपाल सिंह राठौर द्वारा थाने में एक तत्काल टीम गठित की गई जिसमें गुमशुदा बच्चा अमन पिता राधेश्याम भिलाला उम्र 9 साल निवासी सहित कॉलोनी ब्यावरा की तलाश हेतु बच्चे के फोटो के आधार पर कस्बा ब्यावरा के मोहल्ले एवं सीसीटीवी कैमरा को देखा गया पुलिस टीम के द्वारा काफी ढूंढने के बाद सफलता प्राप्त हुई गुमशुदा बालक को थाना लेकर आए एवं बालक माता पिता को थाना उपस्थित बुलाकर मानसिक रूप से कमजोर बच्चा अमन भिलाला को माता पिता राधेश्याम पत्नी प्रियंका को सुपुर्द किया
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर एवं उनकी टीम उपनिरीक्षक मोहर सिंह मंडेलिया, आरक्षक 955 रिंकेश धाकड़ ,आरक्षक 940 सिंह राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*