राजगढ़13मई*थाना ब्यावरा (शहर) पुलिस को मिली सफलता*
*2,80,000 रुपये के वसूली वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।*
ठाकुर हरपाल सिंह परमार
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा वारंटियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) राजपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना ब्यावरा पुलिस द्वारा दिनांक 12.05.22 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए माननीय जेएमएफसी न्यायालय ब्यावरा के प्रकरण क्र. 48/2019 के घटना दिनांक से फरार *वसूली वारंटी* दिनेश दांगी निवासी ग्राम झरखेड़ा का जोकि अपनी पहचान छुपाकर पुलिस की गिरफ्त से बचकर फरारी काट रहा था। दिनांक 12.05.2022 को मुखविर सूचना पर बिना देरी किये थाना प्रभारी ब्यावरा द्वारा प्रआर. 649 नरेंद्र सिंह परमार, आर. 190 विक्रम धाकड़ को रवाना किया गया जिनके द्वारा वारंटी को उसके गांव से गिरफ्तार किया बाद वारंटी को ब्यावरा लाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया, बाद वारंटी को जेल राजगढ़ दाखिल कराया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, प्रआर. 649 नरेंद्र सिंह परमार, आर. 190 विक्रम धाकड़ का विशेष योगदान रहा है ।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*