December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़13अक्टूबर*दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने जिले में चलाए जा रहे हैं विभिन्न अभियान*

राजगढ़13अक्टूबर*दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने जिले में चलाए जा रहे हैं विभिन्न अभियान*

राजगढ़13अक्टूबर*दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने जिले में चलाए जा रहे हैं विभिन्न अभियान*
*जिला पुलिस ने परिवहन विभाग के सहयोग से मजदूर वर्ग के लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने की वैकल्पिक व्यवस्था*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
जिले में यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु पुलिस टीम के लगातार प्रयासों के साथ सकारात्मकता को आत्मसात कर पुलिस टीम सड़क दुर्घटनाओं के प्रति नियम पालन हेतु लोगों में जागरूकता लाने के लिए भरसक प्रयास में तल्लीन है।
इसी परिप्रेक्ष्य में अभियान चलाकर जिले में एक नवाचार किया है, जिसके तहत जिला पुलिस एवं परिवहन विभाग की टीम संयुक्त रूप से गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों को उनके गंतव्य तक सकुशल पहुंचाने हेतु मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं।
उल्लेखनीय है की वर्तमान में जिले में फसल की कटाई हेतु मजदूरों द्वारा आय के अवसर तलाश करते कर्तव्य स्थल तक जाने हेतु अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक तरीके से पिकअप, ट्रेक्टर, 407- आयसर एवं छोटे माल वाहक वाहनों से यात्रा की जा रही है। यात्रा के लिए अयोग्य इन खुले वाहनों से सफर करने के चलते दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। जिसके कारण यातायात पुलिस एवं हाईवे पर स्थित थानों के द्वारा प्रतिदिन वाहन रोककर मजदूरों की सुरक्षा हेतु वाहन चालकों को समझाईश दी जा रही है एवं नियमानुसार चालान / वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जिले के कालीपीठ क्षेत्र एवं राजस्थान की सीमा से सटे गांवों की तरफ से इन वाहनों में अधिक संख्या में बैठकर और वाहन के आस पास लोहे बॉडी पर लटक कर आने वाले मजदूरों के वाहनों को रोककर उनसे पूछताछ पर ज्ञात हुआ है कि इस रूट पर बस आपरेटर/आटो चालक अपनी सेवाऐं उपलब्ध नहीं करा रहे है, जिसके कारण लोगों को इस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर वाहनों में आना जाना पड़ रहा है।
यहां विचारणीय है कि वाहन चालकों को समझाइश या जन सामान्य की जान को खतरे में डालकर उन्हें अपने वाहन में बैठाकर लाने के कारण इनपर वैधानिक कार्यवाही के चलते अगर मजदूर वर्ग के भाईयों/ बहनों के वाहनों को रोककर उन्हें उतार दिया जाये तो न केवल उनकी प्रतिदिन की मजदूरी पर विपरीत असर पड़ेगा, बल्कि किसानों की फसल कटाई भी प्रभावित होगी, इस हेतु वैकल्पिक व्यवस्था का विचार एक नवाचार के रूप में सामने आया है।
यहीं पुलिस टीम और परिवहन विभाग की टीम द्वारा साथ मिलकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सकारात्मक प्रयास करते हुए आज प्रातः 06:00 बजे से 10:00 बजे तक पूर्व से चिहिन्त स्थानों पर माल वाहक वाहनों से लोगों को परिवहन किये जा रहे एवं क्षमता से अधिक सवारी लेकर जा रहे वाहनों में से मजदूरों को उनकी जान की सुरक्षा के लिए वाहन में से उतारकर समझाइश दी।
वहीं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित हो और मजदूर भाई बहनों के रोजगार पर विपरीत असर भी ना पड़े इसके लिए जिला परिवहन अधिकारी एवं स्टाफ के सहयोग से वैकल्पिक वाहनों के माध्यम से परिवहन प्रदान कर मजदूरों को उनके गंतव्य तक भेजा गया।
मजदूर वर्ग के लिए एक सकारात्मक पहल है जिसके चलते एक और तो नियम पालन वहीं दूसरी ओर पेट पालन दोनों ही कार्य सिद्ध हो सकेंगे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.