राजगढ़10सितम्बर*पुलिस द्वारा सट्टा कारोबारी अनिल अवस्थी के घर पर दी दबिश।*
*05 मोबाइल, सट्टा उपकरण सहित 13 हजार रुपए का मशरूका मौके से किया जप्त।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर एवं उनकी पुलिस टीम ने सट्टा व्यवसायी अनिल अवस्थी के अड्डे पर दबिश देकर मशरूका जप्त किया है।
मुखविर द्वारा सूचना मिली कि अनिल अवस्थी अपने घर के सामने किराये के मकान में रुपयों पैसों से सट्टा का अवैध कारोबार चला रहा है। सूचना पर सर्च वारंट प्राप्त कर और फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर दबिश दी गई, तो अनिल अवस्थी पुलिस को देखकर मकान में से कूदकर भाग गया, बाकी 12 लोग मौके पर मिले, उक्त व्यक्तियो को पकडा व नाम पता पूछा तो उन्होने अपने नाम 1. रोहित जाटव, 2. राहुल नाथ, 3. शिवनारायण कुशवाह, 4. सतेन्द्र मीणा, 5. संदीप जोशी, 6. ओमप्रकाश मीणा, 7. जीतू उर्फ जितेन्द्र गिरी, 8. सचिन सेन, 9. किशनलाल साहू, 10. जगदीश लोधी, 11. सऊसिंह सौधिया 12. मोहन नागर निवासी ब्यावरा के होना बताये तलाशी लेने पर कुल नगदी 13,800 रुपये, एक एन्ड्रायड मोबाईल फोन, चार कीपैड मोबाईल फोन कीमती 20,000 रुपये तथा सट्टा उपकरण, पर्ची डायरियाँ जिनमें कुल 80,000 रुपये की सट्टा लिखापढी होना पाया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर व उनकी टीम उनि. जगदीश गोयल, प्रआर. 544 शैलेन्द्र सिंह बैस, आर. 656 संदीप दांतरे, आर. 209 बलवीर मीणा, आर. 890 चन्द्रेश कुशवाह, आर. 1014 सुमित दौहरे, आर. 444 श्याम रघुवंशी, आर. 814 गजराज सिंह, आर. 50 रवि मौर्य, म. आर. 877 अनीता यादव एवं चालक प्रआर. 54 संजय बाथम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 3 अगस्त 25*दधीचि देहदान समिति, पूर्णिया द्वारा एक जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया,
अयोध्या04अगस्त25*रुदौली नगर में जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबार*
झारखंड 04अगस्त25आंदोलन के अगुआ, दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के निधन से मर्माहत हूं, स्तब्ध हूं।