राजगढ़08मार्च*जिले के 5000 कर्मचारियों को आनंद मय जीवन जीने की कला सिखाएंगे।
ठाकुर हरपाल सिंह परमार
मध्यप्रदेश शासन आनंद विभाग द्वारा प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों व नागरिकों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए प्रदेश में आनंद विभाग का गठन किया गया है इसी को ध्यान में रखकर हर्ष दीक्षित कलेक्टर राजगढ़ ने सभी अधिकारी को निर्देश प्रसारित कर सभी विभाग के 5000 कर्मचारियों को खुशहाल जीवन जीने के तरीके से अवगत करवाने की कार्य योजना तैयार की है के.एन. गुप्ता जिला समन्वयक एवं मास्टर ट्रेनर आनंद विभाग राजगढ़ ने बताया कि कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में जिले में प्रथम चरण में अप्रैल 2022 तक जिले के कर्मचारियों को वर्तमान समय में हो रहे तनाव को दूर करने के तरीके से अवगत कराकर दैनिक जीवन में तनाव से कैसे दूर रहकर आनंद में जीवन जीने की कला समझाई जाएगी जिले के कर्मचारी यदि प्रत्येक समय आनंदित रहेगा तो दूसरों को भी आनंदित रखेगा जिससे उसकी कार्य क्षमता बढ़ेगी तथा हर समय तनाव से मुक्त रहेगा आनंद विभाग सभी कर्मचारियों को एक दिन व अधिकतम तीन दिवस का प्रशिक्षण प्रदान कर अल्पविराम के टूल्स के माध्यम से नियमित दिनचर्या को आनंदित बनाने का प्रयास करेगा । अल्पविराम के टूल्स कर्मचारियों के जीवन की राह में परिवर्तन लाने में सार्थक पहल है सभी प्रशिक्षित कर्मचारियों को आनंद विभाग से पंजीकृत भी करवाया जाएगा जिससे समय-समय पर आनंद विभाग की गतिविधियों का लाभ जिले के कर्मचारियों को मिल सके।
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।