राजगढ़06मई*अवैध शराब सप्लाई करने वाले 08 आरोपी पकड़ाए*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है जिले में लगतार अभियान चलाया जा रहा है
जिले में दिनाँक 05/05/22 को अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना पर कार्रवाई कर अलग-अलग थाना क्षेत्र में 306 लीटर देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध मदिरा कुल मशरुका ₹12,47,500/- कीमती सहित जप्त कर 07 प्रकरण में 08 आरोपियों को हिरासत में ले कर अपराध पंजीबद्ध किये गए।
इसी तारतम्य में कार्रवाई की गई जो इस प्रकार है :- थाना खुजनेर से टाटा सफारी का चालक एवं सुरेश खाती निवासी बारदा महेंद्रगण हरियाणा, थाना राजगढ़ कोतवाली से रामबाबू तवर निवासी झंझारपुर, थाना बोड़ा से कालूराम मालवीय निवासी बोड़ा, थाना भोजपुर से बद्रीलाल लोहार निवासी सेमली कला, थाना पचोर से गोविंद बागरी निवासी सुल्तानिया, थाना करनवास से भगवानसिंह सेन निवासी बाईहेड़ा, थाना मलावर से महेश धोबी निवासी खरेटीया खुर्द ।
उपरोक्त सभी आरोपियों को मौके पर हिरासत में लेकर, जब्ती की कार्यवाही कर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*