राजगढ़06अगस्त21*विश्व इस्तन पान दिवस पर बताया मा के दूध का महत्व।
ठाकुर हरपाल सिंह परमार* जैसा की हमे मालूम हे की प्रतिवर्ष एक अगस्त से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है जिसका मुख्य अतिथि हन उद्देश्य नवजात शिशुओं को ज्यादा से ज्यादा मां का दूध पिलाने के लिए जागरूक करना होता है जिसकी जानकारी देते हुए जिला अस्पताल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डा.आर. एस.माथुर द्वारा बताया गया की मां का दूध पिलाने पर बच्चे को उसकी मां और उसका सम्पूर्ण आहार एक साथ मिलता है मां का दूध बच्चे को जन्म लेने के आधे घंटे से एक घंटे के अंदर ही पिलाना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि मां दूध बच्चे ले लिए छह माह तक एक संपूर्ण भोजन होता है मां का दूध बच्चे को सभी पोषक तत्वों की पूर्ति करता हे एवम मां के दूध में लाईपेज नामक एंजाइन पाया जाता है जो की दूध को आसानी से पाचन कर देता हे मां के दूध में बहुत अच्छी प्रोटीन पाई जाती हे मां के दूध में बच्चे को इन्फेक्शन जैसे सर्दी , खांसी, दस्त से बचाने के लिए अच्छे तत्व पाए जाते हे जिससे इन बीमारियों से मृत्यु होने से काफी हद तक कमी आ जाती हे मां का दूध पीने वालों बच्चो में स्वास एवम एलर्जी की बीमारी काम हो जाती हे मां का दूध पीने वालों बच्चो में मां और बच्चे के बीच रिश्ते को मजबूती मिलती हे मां का दूध पीने वाले बच्चों का आईक्यू लेवल ज्यादा अच्छा होता है एवम मां का दूध पीने वालों बच्चो में दांतो की बीमारी,शुगर,मोटापा,बीपी,हार्ट अटैक इत्यादि बीमारी काम होती हे मां का दूध सो प्रतिशत शुद्ध होता है जो की अमृत के समान होता है उसमे किसी प्रकार की गंदगी मिलावट एवम इन्फेक्शन नही होता हे इसीलिए सभी माताएं अपने स्वास्थ्य बच्चे को जन्म के तुरंत बाद मां का दूध अवश्य रूप से पिलाएं l

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*