थाना कोतवाली जिला राजगढ
राजगढ़05जून*ग्राम नानोरी मे अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही ।*
ठाकुर हरपाल सिंह परमार
आगामी समय मे ग्राम पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव समपन्न होने जा रहे है। अवैध शराब बनाने व बेचने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतू वरिष्ठ अधिकारियो द्धारा निर्देश प्राप्त हुये है। इसी तारतम्य मे आज दिनांक 03.06.22 को वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी के मार्गदर्शन मे थाना कोतवाली के ग्राम नानौरी मे थाना कोतवाली, खुजनेर, चापीहेड़ा, कालीपीठ ,एसडीओपी कार्यालय के बल के साथ दबिश दी गयी । 01 आरोपी रामनिवास कंजर निवासी नानोरी के घर से 400 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्ती की गयी । कीमती 60 लाख रूपये महुआ लाहन नष्ट की गयी । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया
धारा 34(2) आवकारी के तहत 1. आरोपी रामनिवास कंजर निवासी नानोरी के घर के पीछे से 4 प्लास्टिक की टंकी में 400 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 80,000/- रुपए की जप्त की गयी व 1 लाख 20 हजार लीटर महुआ लाहन कीमती 60 लाख को नष्ट किया गया।

More Stories
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी 13जनवरी 26*जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर एवं कार्यों की समीक्षा*