राजगढ़04दिसम्बर*सुठालिया पुलिस ने 02 फरार आरोपियों को ग्राम गोलाखेड़ा से किया गिरफ्तार।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार।*
थाना सुठालिया में फरियादी गजराज सोंधिया निवासी गोलाखेड़ा की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 407/22 धारा 307, 147, 148, 149 भादबि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की धारा 307 के आरोपी कहीं बाहर जाने की फिराक में हैं की सूचना से थाना प्रभारी सुठालिया उप निरीक्षक मोहर सिंह मंडेलिया ने स्वम् के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई टीम में स्वम थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक मोहर सिंह मंडेलिया , प्रधान आरक्षक विनोद चौधरी आरक्षक सूरज चावरिया आरक्षक नरेश झा आरक्षक प्रदीप सिंह आरक्षक जीतेन्द्र भील के आरोपीयान का घर ग्राम गोलाखेड़ा पहुंच कर टीम के द्वारा दबिश दी गई जो आरोपी राजू उर्फ़ राजेंद्र सोंधिया और लक्मीनारायण सोंधिया निवासी गोलाखेड़ा को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय ब्यावरा पेश कर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उपनिरीक्षक मोहर सिंह मंडेलिया , प्रधान आरक्षक विनोद चौधरी, आरक्षक सूरज चावरिया, आरक्षक नरेश झा, आरक्षक प्रदीप सिंह, आरक्षक जीतेन्द्र भील, महिला आरक्षक प्रीति का महत्वपूर्ण योगदान रहा
More Stories
लखनऊ25जनवरी25*नगर निगम के लेखपाल धड़ल्ले से करा रहे हैं कुलरकट्टा में ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जा और खुद भी बनाए अवैध निर्माण ।*
लखनऊ25जनवरी25**यूपी पुलिस के 17 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा
शामली25जनवरी25*शामली में घर पर सो रही महिला को बदनीयती से पड़ोसी ने पकड़ा, पुलिस को दीं तहरीर शामली।