यूपी आज तक मध्य प्रदेश से तहसील रिपोर्टर समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट
थाना ब्यावरा (शहर), जिला राजगढ़
राजगढ़04अगस्त*पीड़िता के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को एक घण्टे में गिरफ्तार कर पहुंचाया उसके अंजाम तक*
जिला राजगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा महिला संबंधित गम्भीर अपराध में कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है । थाना ब्यावरा शहर में फरियादिया ने दिनांक 03/08/2022 को आरोपी जगदीश सोनी निवासी रविशंकर कालोनी ब्यावरा के विरुद्ध पीछा कर छेड़छाड़ करने व बुरी नीयत से हाथ पकड़ने एवं जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसपर से अपराध क्र. 448/22 धारा 354, 354(a), 354(d), 506 IPC, 3(1)r, s, 3(2)5a. SC/ST ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना में@ लिया गया । दौराने विवेचना तत्काल आरोपी की तलाश की गई जिसे एक घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर जिला जेल राजगढ़ दाखिल किया गया ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक राजपालसिंह राठौर, उनि. कोमल वर्मा गुप्ता, उनि. जगदीश गोयल, सउनि. गुलाबचंद धाकड़, सउनि. G.S परस्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
*दिनांक-20-01-25* अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा, व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा20जनवरी25* एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
प्रयागराज20जनवरी25*मंत्री नन्दी ने एचडीएफसी बैंक की महाकुम्भ शाखा का किया उद्घाटन*