यूपी आजतक मध्य प्रदेश से तहसील रिपोर्टर समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट
राजगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम इकलेरा में
राजगढ़04अगस्त*नवनिर्वाचित सरपंच ने संविधान की शपथ ग्रहण की
नवनिर्वाचित सरपंच ने किया
संविधान की ली शपथ ली
ग्राम इकलेरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद पंचायतों में आज नवनिर्वाचित सरपंचो ने कार्यभार संभाला कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना से करते हुए सभी नवनिर्वाचित सरपंच उप सरपंच पंच सहित अतिथियों का साफा व माला से स्वागत किया गया नवनिर्वाचित सरपंच ने संविधान की शपथ लेते हुए पूरी ईमानदारी निष्ठा वह बिना भेदभाव के कार्य करने की बात कही ग्राम पंचायत इकलेरा में नवनिर्वाचित सरपंच सरवन कुमार पाटीदार ने शपथ लेते हुए कहा कि मे मेरी ग्राम पंचायत की क्षेत्र में आने वाले सभी ग्रामीणों का बिना भेदभाव से कार्य करूंगा एवं सभी वार्डों में काम कर आऊंगा सभी वार्डों का ध्यान रखूंगा गरीब की मदद करूंगा ग्राम पंचायत में सभी क्षेत्र के अन्य पंचायतों में भी शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ इसी क्रम में शपथ ग्रहण के पश्चात ग्राम इकलेरा के सैकड़ों गणमान्य लोग एवं पत्रकार गण शामिल हुए एवं ग्रामीण जन का फूल माला एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया जिससे ग्रामीण जन में खुशी की लहर थी ऐसा पहली बार इकलेरा में देखने को मिला जिससे सभी ग्रामीण जन खुश हुए
More Stories
शिमला05जुलाई25*16 की मौत, 246 सड़कें बंद…
लखनऊ205जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*