राजगढ़02नवम्बर*ब्यावरा (शहर) पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,
गल्ला व्यापारी की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले शातिर चोरों को ब्यावरा (शहर) पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी गया मशरूका किया बरामद –*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
दिनांक 31.10.22 को फरियादी जितेंद्र पिता प्रभुलाल अहिरवार निवासी विश्वनाथ कालोनी ब्यावरा द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 31.10.22 को दिन में अज्ञात चोरों द्वारा फरियादी की दुकान कृषि उपज मंडी ब्यावरा में का दुकान का शटर तोड़कर धनिया की दो बोरियां कीमती 4,000 रुपए का मशरूका चोरी कर ले गए, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 640/22 धारा 454, 380 IPC का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई जो सीसीटीवी कैमरों की मदद से एवं संदेह के आधार पर आरोपी संजय जोगी निवासी बीनागंज एवं चेतन धोबी निवासी ब्यावरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो दोनों के द्वारा चोरी करना स्वीकार किया बाद दोनों के कब्जे से चोरी की गई धनिया की बोरियां जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और आरोपी संजय जोगी थाना ब्यावरा शहर के अपराध क्रमांक 279/22 धारा 457,380 Ipc मोबाइल चोरी के अपराध मे फरार था और आरोपी का वर्ष 2018 का स्थाई वारंट भी था उक्त दोनों प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार किया व माननीय न्यायालय पेश कर जेल राजगढ़ दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यावरा निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि. मोहर सिंह मंडेलिया, प्रआर. 181 देवेंद्र सिंह, प्रआर. 341 उमेश, आर. 656 संदीप, आर. 759 दिनेश, आर. 1016 राजेश, आर. 50 रवि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
More Stories
हाथरस18अक्टूबर25* व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ। पुलिस ने ओमवीर सिंह और सूर्यदेव को गिरफ्तार किया
वाराणसी18अक्टूबर25*धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।