राजगढ़02जनवरी2023*पेंशन बहाली महाकुंभ उज्जैन की तैयारी को लेकर हुई बैठक।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भगवान सिंह गुर्जर के दिशा निर्देश अनुसार मुख्यालय स्तर मंगल भवन परिसर मे संगठन पदाधिकारियो की उपस्थिति मे एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमे अधिकारी/कर्मचारी व शिक्षक अध्यापको की नियुक्ति दिनांक से बहाली कर पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर 8 जनवरी को उज्जैन मे पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयकुमार बंधु की उपस्थिति मे महाकुंभ सम्पन्न होना है इसकी तैयारी को लेकर बैठक हुई जिसमे राजगढ जिले से प्रत्येक ब्लाक तहसील व संकुल स्तर से 3000 पेंशन विहिन जिले से उज्जैन महाकुंभ मे पहुंचेंगे इस संबंध मे सभी पदाधिकारियो ने काम को बांटते हुऐ तैयारी प्रारम्भ की है उक्त बैठक मे प्रमुख रुप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भगवान सिंह गुर्जर ने सभी संगठनो को एक होकर कार्यक्रम सफल करने की अपील की गई बैठक मे उपस्थित आजाद अध्यापक संघ जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र मालवीय, ने भी जिले के सभी शिक्षक के बीच पहुंचकर आगामी समय बैठक कर अधिक से अधिक संख्या मे उज्जैन पहुंचे ऐसी अपील की है पुरानी पेंशन बहाली जिलाध्यक्ष रामबाबू भिलाला ने भी महिला शक्तियो से भी अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर कार्यक्रम को सफल करने की अपील की है बैठक मे मुख्य रुप से उपस्थित पदाधिकारी साथियो मे जगदीश भलवाला, दोलत वर्मा ,राधेसिह जाटव, अनिल पिपलोटिया, लक्ष्मीनारायण भिलाला, गोविंद पिपलोटिया, जगदीश सोलंकी, हरिश व्यास ,रामप्रसाद वर्मा, जगदीश जयशवाल, पूनम दांगी, बालुसिंह सहित अन्य पदाधिकारी साथी मौजूद थे।
More Stories
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*
नई दिल्ली 19अक्टूबर 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*