राजगढ़02अगस्त21*सावन मास में किया गया महा अभिषेक एवं महाकाल की महा आरती।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* मनकामेश्वर गुरुधाम शांतिकुंज आश्रम श्रीपाल वाले बाबा जी महाराज सुमेर सिंह के द्वारा किया सावन मास का महा गेशाय अभिषेक किया गया जिसमें समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे बाबा भोलेनाथ का जल बेल पत्र से अभिषेक किया गया जिसमें शामिल हुए भक्तजन पंडित, पाल वाले गुरुदेव भक्तजन आत्माराम पाटीदार ,नारायण पाटीदार, दिलीप, पाटीदार ईश्वर , पाटीदार रमेश पाटीदार ,एवं रमेश पाटीदार,नरपत सिंह पाटीदार, मनोहर सिंह भाटी , ज्ञान सिंह चौहान, राजपूत गंभीर सिंह , लखन सिंह , चौहान साहब राजेंद्र सिंह राजपूत पिंटू सिंह राजपूत बलवीर सिंह सरपंच साहब लखन सिंह माखन सिंह राजपूत, हरि ओम , लक्ष्मीनारायण बारोट , अंतर सिंह बारोट आदि भक्तगण सभी सम्मिलित हुए ग्राम बानापुरा बमनपुरा सीखा के पास नाथ जी बाबा का आश्रम यहां सभी धूमधाम से आज दूसरे सोमवार का उत्सव मनाया गया ।
More Stories
भागलपुर13सितम्बर24* वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 सितंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए रुट
अयोध्या13सितम्बर24*सलाहकार भारती का दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन का आगाज़ कल शनिवार से
अयोध्या13सितम्बर24*रघुनंदन स्वीट एंड रेस्टोरेंट का हुआ भव्य शुभारंभ।