यूपी आजतक मध्य प्रदेश राजगढ़ से समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट
राजगढ11सितम्बर*नाथरा झगडा प्रथा के विरूद्ध तलेन पुलिस ने की कार्यवाही*
*झगडा की राशि मांग कर नही देने पर घर मे घुसकर झगडे की राशि के लिये अडीबाजी कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वालों के विरूद्ध दर्ज किया अपराध*
जिले मे वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन मे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये निरंतर प्रयास जारी है
नातरा एवं झगडा समाज के लिये एक दंश के रूप मे है जिसके चलते इस कुरूति ने लोगों के नुकसान सिवाय और कुछ नहीं किया, फिर भी जिले मे कुछ जाति वर्ग के लोग इस प्रथा से इस कदर घिर चुके हैं कि
वह उसे त्यागना नहीं चाहते ।
प्रशासन एवं शासन की कई पाबंदियों के बाद भी लोग एक दूसरे का नुकसान करने मे जरा भी नहीं चूक रहे । वहीं राजगढ पुलिस सभी अपना काम बखूबी निभा रही है,
दिनांक 10.09.22 को फरियादी अर्जुन पिता लखन सिंह घोसी उम्र 21 साल नि. ग्राम सीका पटेलपुरा थाना तलेन जिला राजगढ ने एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया मेरा ग्राम रावतपुरा की बबली पिता बाबूलाल मेवाड़ा के साथ प्रेम संबंध था हम दोनो ने दिनांक 07/9/22 को राजगढ़ कोर्ट में प्रेम विवाह कर लिया था । जिस कारण मेरी पत्नि बबली के परिवार वाले मुझसे व मेरे परिवार से रंजिश रखते हैं । दिनांक 08/09/22 को ग्राम सीका पटेलपुरा के पटेल के नाम से एक चिठ्ठी देकर झगड़े के चार लाख रूपये मांग की गई नही देने पर जान से खत्म करने की धमकी दी गई। दिनांक 10/9/22 को दोपहर करीब 01.30 बजे मैं अपने परिवार व पत्नि के साथ घर में था कि मेरी पत्नि बबली का भाई सोनू मेवाड़ा, काका के लड़के चंदरसिंह मेवाड़ा, हरिओम मेवाडा व मामा एलमसिंह मेवाड़ा घर के अंदर घुस आये और मुझसे व मेरे पिता लखन चौहान से अड़ीबाजी कर झगड़े के चार लाख रूपये की मांग करने लगे और चारो ने मुझे व मेरे पिता को माँ बहिन की गंदी गंदी गालियां दी और बोले कि अगर झगड़े के पैसे नही दिये तो तुम्हे जान से खत्म कर देंगे और वहां से चले गये फिर कुछ देर बाद माखन मेवाड़ा, विनोद मेवाडा, रामकेश मेवाड़ा व जितेन्द्र मेवाड़ा भी हमारे घर में घुस आये और माँ बहिन की गंदी गंदी गालिया देकर बोले कि तूने बबली से शादी की है, और अडीबाजी कर बोले कि तू हमे झगड़े के चार लाख रूपये दे मैंने कहा मेरे पास पैसा नही है तो माखन मेवाड़ा ने मेरे थप्पड़ों की मारी जिससे मेरे दोनो गालो में मूंदी चोटे आई है । आवेदन पत्र पर से आरोपीगण 1. सोनू मेवाड़ा, 2. चंदरसिंह मेवाड़ा, 3. हरिओम मेवाडा, 4. माखन मेवाड़ा, 5. विनोद मेवाडा, 6. रामकेश मेवाड़ा, 7. जितेन्द्र मेवाड़ा सर्व निवासी ग्राम रावतपुरा थाना तलेन जिला राजगढ 8. एलमसिंह मेवाड़ा निवासी भैसरोद थाना सलसलाई जिला शाजापुर के विरुद्ध अपराध धारा 452, 327, 384, 294, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यावही मे थाना प्रभारी तलेन व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,