राजगढ़29अक्टूबर23*वसूली करने गए जेई सहित विधुत टीम के साथ मारपीट, चार पर केस दर्ज
राजगढ़, 29 अक्टूबर (हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम माल्याहेड़ी में रविवार दोपहर विधुत बिल की वसूली करने गए जेई सहित विभाग टीम के साथ गांव के चार लोगों ने गाली-गलौंज करते हुए पत्थर व डंडों से मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार एमपीईव्ही जूनियर अभियंता राकेश पुत्र शैलेन्द्र समरवाल ने बताया कि विभागीय स्टाफ कमलेश, दिलीप विश्वकर्मा, संजय यादव, जगदीश और महेश के साथ विधुत बिल की वसूली के लिए ग्राम माल्याहेड़ी गए थे,जहां गांव की डीपी से दो मोटरों की लाईन डाल रखी थी, जब रामबाबू सौंधिया से बिल जमा करने व एक्स्ट्रा मोटरों की रसीद कटवाने की बात कही गई तो वह गाली-गलौंज करने लगा, विरोध करने पर रामकृष्ण, महेश, जगदीश और रामबाबू ने डंडों व पत्थर से मारपीट की, जिससे जेई सहित विभाग का स्टाफ घायल हो गया। पुलिस ने रामबाबू सौंधिया, रामकृष्ण पुत्र देवीसिंह सौंधिया, जगदीश पुत्र शिवलाल और महेश निवासी माल्याहेड़ी के खिलाफ धारा 353, 332, 186, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
More Stories
भागलपुर25जनवरी25*कहलगांव में पत्रकार पर जानलेवा हमला!
भागलपुर25जनवरी25*कपूर जयंती के अवसर पर अपनी मांगों को लेकर पेंशनरों ने दो दिवसीय अनशन और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत।
भागलपुर25जनवरी25*आज किया गया भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण