यूपी आज तक मध्य प्रदेश राजगढ़ से समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट
राजगढ़01सुतम्बर*शराब न पिलाने पर शराबी ने किया चाकू से हमला
*फरियादी से अड़ीबाजी कर शराब पीने के लिए रुपये मांगे, नही देने पर चाकू से किया हमला व मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल*
दिनांक 30.08.22 को फरियादी आत्माराम पिता देवचंद मालवीय निवासी संडावता ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि हरीसिंह द्वारा उसके साथ अड़ीबाजी करके शराब पीने के लिए रुपए मांगे और नही देने पर अपने जेब से चाकू निकालकर मुझ पर हमला किया मेरे परिवार वाले बीच-बचाव करने आए तो उन पर भी चाकू से हमला कर मारपीट की
तथा जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का होने से थाना प्रभारी छापीहेड़ा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी हरिसिंह मालवीय के विरुद्ध अपराध क्रमांक 229/22 धारा 327, 324, 506 IPC की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया व आरोपी की तलाश की गई जो दिनांक 31.08.2022 को आरोपी हरिसिंह मालवीय निवासी संडावता को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चाकू विधिवत जप्त किया गया आरोपी द्वारा प्रतिबंध लंबाई के चाकू रखने व घटना को चाकू से अंजाम देने से अपराध सदर में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जहाँ न्यायिक हिरासत जिला जेल राजगढ़ में दाखिल किया गया । आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी लड़ाई झगड़े के अपराध पंजीबद्ध हुये हैं।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह मुजाल्दे, सउनि. बदन सिंह भदोरिया, आर. 986 साहब सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश