यूपी आजतक मध्य प्रदेश राजगढ़ से समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट
राजगढ़ 23सितम्बर* भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा एमपी वायरस के चलते हुए वैक्सीन गौ माता को लगाई गई
माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी श्री शिवराज सिंह चौहान के तत्वधान एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव जी पवार एवं राजगढ़ जिला अध्यक्ष केपी पवार एवं जिला महामंत्री सरवन जी पाटीदार के निर्देशानुसार तलेन मंडल के ग्राम इकलेरा में मंडल अध्यक्ष राजेश जी सोनी के तत्वधान में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा लंबी वायरस के चलते सैकड़ों गौमाता को वैक्सीन लगाई गई जिसमें उपस्थित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता धीरज जी शर्मा हिंदू उत्सव समिति इकलेरा ऋषिराज शर्मा पंकज धारीवाल कमल लववंशी राहुल पाटीदार अरुण सेन शुभम शर्मा गणेश सोनी रामबाबू राठौर संजू धनगर जितेंद्र राठौर वरिष्ठ पत्रकार शकील मंसूरी एवं पत्रकार मुकेश अधिकारी सभी ग्रामीण जन उपस्थित रहे इसी के चलते भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा स्वागत किया गया शकील मंसूरी पत्रकार एवं मुकेश अधिकारी पत्रकार एवं कमल लववंशी का स्वागत फूल माला से किया गया
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण