राजगढ़ 05 नवंबर *बोड़ा पुलिस की कार्यवाही
*माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त अभियान।*
*अभियान के अंतर्गत जिला राजगढ पुलिस द्वारा अबैध शराब तस्करों के विरूद्ध लगातार किया जा रहा कड़ा प्रहार।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* थाना बोड़ा पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जप्त की है।
थाना प्रभारी उनि. संदीप सिंह मीणा एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गुलखेड़ी जोड़ पर मुखविर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति मोटर सायकिल पर दोनों तरफ दो अलग-अलग केन जिसमें कच्ची शराब है बांध कर पचोर तरफ ले जाता दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर धरदबोचा गया। अवैध रूप से शराब परिवहन करने पर आऱोपी के कब्जे से 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब एवं एक लाल कालें रंग की मोटर सायकिल सुपर स्पलेंडर कुल कीमती 58,000-/ का मशरूका जप्त कर आऱोपी सुनील तंवर उम्र 21 साल, निवासी ग्राम मेहरी छोटी, थाना लीमाचौहान को मौके पर विधिवत गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध थाना बोड़ा में अपराध क्रमांक 281/22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि संदीप सिंह मीणा , सउनि रामखिलावन जाट, प्र.आर. लाखनसिंह, आर. श्यामलाल, आर. पंकज जाट, आर. गिर्राज मीणा, आर. राहुल रजक का अहम योगदान रहा।
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….