August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*यूपी 31मई25के जिला बदायूं–बरेली में BJP नेता सूर्यकांत मौर्य की कंपनी 100 करोड़ रुपए ऐंठकर फरार हो गई।*

*यूपी 31मई25के जिला बदायूं–बरेली में BJP नेता सूर्यकांत मौर्य की कंपनी 100 करोड़ रुपए ऐंठकर फरार हो गई।*

*यूपी 31मई25के जिला बदायूं–बरेली में BJP नेता सूर्यकांत मौर्य की कंपनी 100 करोड़ रुपए ऐंठकर फरार हो गई।*

अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड कंपनी पिछले 30 साल से RD और FD पर बैंक के मुकाबले अधिक लाभ का झांसा देकर लोगों से पैसा इन्वेस्ट करा रही थी। 15 हजार निवेशकों की मैच्योरिटी एक साल पहले पूरी हो चुकी थी, जिन्हें करीब 100 करोड़ रुपए मिलने थे। पैसा देने से पहले ही रातोंरात कंपनी के सारे लोग भाग निकले। निवेशक जब पहुंचे तो ऑफिस खाली हो चुके थे। फर्नीचर तक गायब मिला। 2 जिलों की पुलिस एक-दूसरे जिले का मामला बताकर निवेशकों को टरका रही है।

Taza Khabar