यूपी 14 जनवरी 26 * संभल हिंसा मामले में पुलिस और कोर्ट में टकराव की स्थिति। …
*संभल हिंसा मामले में पुलिस और कोर्ट में टकराव की स्थिति बन गई है..*
संभल की सीजेएम कोर्ट ने हिंसा के दौरान मारे गए बिस्किट विक्रेता आलम के मामले में तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और कोतवाली इंस्पेक्टर अनुज तोमर समेत अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है तो संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई सही थी. इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा. कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील की जाएगी..
घटना 24 नवंबर 2024 को हुई थी जब संभल में हिंसा हुई और बिस्किट विक्रेता आलम को तीन गोलियां लगीं. आलम के पिता यामिन का कहना है कि बेटा बिस्किट बेचने के लिए घर से निकला था. शाही जामा मस्जिद इलाके में पहुंचने पर पुलिस ने उसे गोली मार दी. उन्होंने कोर्ट में दिए गए प्रार्थनापत्र में तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और संभल कोतवाली इंस्पेक्टर अनुज तोमर समेत 12 पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया है. सीजेएम कोर्ट ने सभी पुलिस अफसर और पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
अनुज चौधरी का प्रमोशन हो चुका है और वो डिप्टी एसपी से एएसपी बन चुके हैं. वर्तमान में वो फिरोजाबाद जिले में तैनात हैं.
संभल के एसपी का कहना है कि इस मामले में ज्यूडिशल इंक्वायरी हो चुकी है और उसमें भी पुलिस को क्लीन चिट मिल चुकी है..

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*