यूपीआजतक28फरवरी24-देश राज्यों की प्रमुख खबरें
*बुधवार, 28 फरवरी 2024 के मुख्य समाचार*
🔸सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को लगाई फटकार, कहा- भ्रामक विज्ञापन बर्दाश्त नहीं किए जा सकते
🔸हिमाचल RS चुनाव में क्रॉस वोटिंग से हारी कांग्रेस, BJP के महाजन जीते
🔸Rajya Sabha Elections : यूपी में सपा को झटका, बीजेपी ने जीती 8 सीटें
🔸कर्नाटक में कांग्रेस के तीनों राज्यसभा उम्मीदवार जीते, बीजेपी का एक प्रत्याशी विजयी
🔸जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लश्कर का आतंकवादी गिरफ्तार
🔸आचार संहिता उल्लंघन मामला: ट्रायल कोर्ट की पुलिस को फटकार, जयप्रदा को गिरफ्तार कर पेश करें
🔸बिहार में फिर हुआ खेला! महागठबंधन को जोरदार झटका, कांग्रेस-RJD के तीन विधायक बीजेपी में शामिल
🔸मराठा आंदोलन की ED से जांच कराने की मांग, मनोज जरांगे बोले- मेरे खिलाफ कार्रवाई पड़ेगी भारी
🔸संदेशखाली केस- BJP को धरना की परमिशन मिली:हाईकोर्ट बोला- 150 से ज्यादा लोग न हों; BJP का आरोप था- सरकार प्रोटेस्ट नहीं करने दे रही
🔸मणिपुर में किडनैप हुए ASP को सुरक्षाबल ने छुड़ाया:मैतेई संगठन के लोग घर से उठा ले गए थे; इलाके में सेना तैनात की गई
🔸सरकार ने जमात-ए-इस्लामी पर 5 साल के लिए बैन बढ़ाया:शाह बोले- संगठन राष्ट्र के खिलाफ काम कर रहा; केंद्र ने 2019 में बैन लगाया था
🔸CAA पर नोटिफिकेशन किसी भी वक्त:इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी
🔸दिल्ली की 4 लोकसभा सीटों पर AAP कैंडिडेट घोषित:नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को मैदान में उतारा
🔸राष्ट्रपति चुनाव में मजबूत हुई ट्रंप की दावेदारी, निकी हेली को उनके गृहराज्य में हराया
🔸मिशन गगनयान : PM ने मिशन कमांडर घोषित किया, ग्रुप कैप्टन नायर के गृहनगर में जश्न
🔸’इस बार वक्त, काउंटडाउन और रॉकेट भी हमारा है’, अंतरिक्ष यात्रियों के नामों का ऐलान कर बोले पीएम मोदी
🔸जन विश्वास यात्रा के दौरान Tejashwi के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त… ड्राइवर की मौत, 8 जवान घायल
🔸पाकिस्तानः इमरान पर गिरी एक और गाज, पत्नी बुशरा बीबी और खान 50 अरब रुपए के भ्रष्टाचार मामले में आरोपित
🔸छत्तीसगढ़ः स्कूल में आकाशीय बिजली गिरी, एक छात्र की मौत, चार स्टूडेंट्स समेत पांच घायल
🔸अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, परिवार के पांच लोगों ने गंवाई जान
🔸TMC निरंकुश शासन चला रही है, जहां असहमति को कुचल दिया जाता है: अधीर रंजन चौधरी
🔸आतंकवादी-अपराधी गठजोड़: NIA ने पंजाब-राजस्थान में 16 स्थानों पर छापेमारी की, 6 गिरफ्तार
🔸सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एएम खानविलकर होंगे देश के अगले लोकपाल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी
🔹Ranji Trophy: 78 सालों में पहली बार, मुंबई के नंबर-10 और 11 के बल्लेबाज ने शतक जड़कर रचा इतिहास, विश्व क्रिकेट भी चौंका
🔹भारत से प्रतिस्पर्धा करने का मौका तक नहीं था, चौथे टेस्ट गंवाने के बाद स्टोक्स ने दिया बयान
🔹RCB vs GG: स्मृति मंधाना की तूफानी बल्लेबाजी, आरसीबी ने गुजरात जाएंट्स को आठ विकेट से हराया, टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो 🙏
[28/02, 8:54 am] +91 6306 233 154: अज्ञात कारणों से झोपड पट्टी में लगी आग 4 भैंसें जलकर हुई खाक दो गंभीर रूप से हुई घायल
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
चरवा थाना क्षेत्र के धमशेरा गांव निवासी भूपेंद्र यादव पुत्र समय लाल यादव जानवरों को बाधने के लिए झोपड़ पट्टी बनाए हुए थे रोजाना की भांति चारा पानी देकर झोपड़पट्टी के अंदर भैंसों को बांधकर घर पर आकर खाना खा पी कर परिजनों सहित सो गए मंगलवार की रात लगभग 12:00 बजे अज्ञात कर्
कारणों से झोपड़पट्टी में आग लग गई जिससे पीड़ित के चार भैसे जलकर खाक हो गई और वही दो भैंसे गंभीर रूप से झुलस गई सूचना पुलिस को दी गई रात में ही पुलिस ने अपनी ड्यूटी को निभाते हुए मौके पर पहुंचकर आग पर गांव के लोगों के सहारे काबू पाया तब तक चार भैसे से जलकर खाक हो गई और दो भैंसे से गंभीर रूप से घायल हो गई। अभी तक आग लगने का पता नहीं चल सका।
[28/02, 10:04 am] +91 6306 233 154: जल निगम द्वारा हर घर जल योजना के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्यों में बढ़ती जा रही है धांधलियां
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
जनपद कौशांबी में पाइपलाइन की गहराई बहुत कम है तथा पानी टंकी के हाउस निर्माण में ईट सीमेंट बालू मानक के अनुसार नहीं लगाये जा रहे हैं इतना ही नहीं इसके प्रचार प्रसार के नाम पर एन जिओ द्वारा प्रचार प्रसार एवं ग्रामीणों को शुद्ध जल के बारे में जानकारी एवं प्रयोग के बारे में केवल फर्जीवाड़ा दिखाया जा रहा है केवल फोटोग्राफी लोगों को एकत्रित करके कोरम पूरा किया जा रहा है जबकि बैठक में आए लोगों को नाश्ता पानी और बैठने की सुविधा का खर्च सरकार वहन करती है जल जीवन मिशन की कहानी केवल फाइलों तक सीमित रहकर सिमट जाएगी और करोड़ों रुपया सरकार को चूना लग जाएगा क्योंकि सारा खेल केवल कमीशन पर निश्चित है यदि समय रहते गुणवत्ता मानक और एनजीओ के द्वारा जहां-जहां भी कार्यक्रम है उनकी गहन जांच और खर्च यदि जानकारी कराई जाएगी तो पैर के नीचे से जमीन खिसक जाएगी इतना ही नहीं उक्त संस्थाओं द्वारा कई जनपदों में प्रचार प्रसार के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन उसका एक भी जमीनी हकीकत नहीं दिखाई पड़ रही है यदि इसी कार्य को ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधानों को सौंप दी जाती तो शायद इससे कई गुना अधिक प्रचार प्रसार जल जीवन मिशन का कार्य संपन्न हो जाता किंतु केवल जल जीवन मिशन जैसे संस्थानों के भरोसे सरकार आंख मूंद कर प्रचार प्रसार कर करोड़ों रुपया बर्बाद कर रही है जल निगम के द्वारा नल लगाने के नाम पर पूरे गांव में बनी आरसीसी तोड़कर टुकड़े-टुकड़े कर डाली गई इतने गड्ढे हो गए की साधारण सी बरसात में भी लोगों का पैदल चलना दुभर हो गया किंतु अभी तक कहीं-कहीं केवल गांव में खरंजा खोदकर बिछाई गई है स्टैंड नहीं लगाए गए हैं और अभी टंकी का कार्य भी अधूरे में चल रहा है इस कछुआ गति की चाल को देखकर ऐसा लग रहा है कि अभी एक पंचवर्षीय बीत जाने के बाद भी लोग नल के पानी का दर्शन नहीं कर पाएंगे जबकि प्रचार प्रसार के नाम पर अब तक सरकार करोड़ों रुपए का भुगतान कर चुकी होगी इस संबंध में जनपद कौशांबी के पत्रकारों ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए जल निगम विभाग पर कराए जा रहे करोड़ों रुपए की लागत से खर्च और उसमें बढ़ती जा रही धांधली की जमीनी जांच कराई जाए तो दूध और पानी का अंतर समझ आ जाएगी इस समय बालू माफियाओं के बाद शायद जल निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों पर अपनी निगाह रखे हुए हैं जो जल्द ही पर्दाफाश करने में कामयाब होंगे
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन