July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

यूपीआजतक26फरवरी24*शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें..

यूपीआजतक26फरवरी24*शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें..

यूपीआजतक26फरवरी24*शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें..

🔹लखनऊ-यूपी में राज्यसभा के चुनाव का गणित उलझा, समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला, सपा के पास प्रथम वरीयता के 34 विधायकों के वोट हैं, बीजेपी के पास प्रथम वरीयता के 29 विधायकों के वोट, क्रॉस वोटिंग के बिना बीजेपी प्रत्याशी की जीत आसान नहीं, समाजवादी खेमे में सेंध लगने के आसार, ऐसी चर्चा है कि सपा के कुछ विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते है, बीजेपी और गठबंधन के बीच यूपी में बेहद दिलचस्प चुनाव, यूपी में कल राज्यसभा के लिए विधायक वोट करेंगे, 396 विधायकों के वोट के आधार पर 10 प्रत्याशी चुने जाएंगे, बीजेपी के 8 और सपा के 3 प्रत्याशी मुकाबले में.

🔹औरैया – पीएम ने अमृत भारत के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशनों वा पुनर्विकास वा 1500 रोड ओवरब्रिज,अंडर पास का किया शिलान्यास,औरैया में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण वन के पुरवा में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सुना वा देखा गया, डीएम व एसपी में आमजन की सुविधा रेलवे लाइन पार किए जाने हेतु बनाए गए उपरगामी पुल (ओवरब्रिज) का उद्घाटन किया,पुल के बन जाने से आने-जाने में बहुत सुविधा मिलेगी-डीएम, अनाधिकृत रूप से रेलवे लाइन भी पार नहीं करनी पड़ेगी – डीएम, किसी भी दुर्घटना की भी संभावना समाप्त होगी-एसपी, डीएम व एसपी एवं भाजपा नेता सहित गणमान्य नागरिक व आमजन मौजूद रहे।

🔹कानपुर-कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिफेंस कॉरिडोर यूनिट का किया उद्घाटन, उत्तर प्रदेश में पहली डिफेंस कॉरिडोर यूनिट, ये यूपी के लिए अत्यंत आनंदित क्षण है-सीएम, अडानी ग्रुप को हृदय से बधाई- सीएम योगी, गौतम अडानी के बेटे जीत,करण अडानी मौजूद, IIT कानपुर को नामित किया गया- सीएम योगी, प्रदेश में पहले कोई निवेश नहीं करता था-सीएम, रक्षा मंत्रालय ने बड़ा सहयोग किया- सीएम, भारत सुरक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा- सीएम, पहले जगह-जगह तमंचे लहराए जाते थे-सीएम, यूपी में 10 नए एयरपोर्ट एकसाथ चालू करेंगे-CM, पहले यूपी में जगह-जगह दंगे होते थे- सीएम , यूपी में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग बढ़ेगी- सीएम.

🔹इटावा-गौ-तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, तीन फरार, एक ट्रक, दो तमंचा, कारतूस, गोवंश बरामद, गोवंशों को ट्रक में भरकर ले जा रहे थे बिहार, चौबिया क्षेत्र के भदामई नहर पुल के पास हुई मुठभेड़.

🔹लखनऊ – लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों को सफलता, 13 यात्रियों के पास से सिगरेट और सोना बरामद , शारजाह और आबूधाबी से लखनऊ पहुंचे थे 13 यात्री,इंडियन मेड सिगरेट की कीमत 13 लाख बताई जा रही , शरीर में छुपा कर लाए गए सोने की कीमत 27 लाख .

🔹इटावा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही – अखिलेश,सरकार खुद पेपर लीक कराती है- अखिलेश,सरकार सख्ती करती तो पेपर लीक नहीं होता- अखिलेश,पेपर छापने वाले से लेकर लाने वाले पकड़े जाएं- अखिलेश,सरकार किसी को नौकरी नहीं देना चाहती है – अखिलेश,सरकार पेपर लीक मामले पर भाग नहीं सकती- अखिलेश.

🔹लखनऊ- विभूतिखंड पुलिस पर वकीलों से मारपीट का आरोप, नाराज वकीलों ने कोर्ट परिसर में किया प्रदर्शन,सेंट्रल बार एसोसिएशन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन ,कैदियों को लाने वाली वैन को रोककर जताया विरोध ,आरोपी पुलिसकर्मियों पर FIR, सस्पेंड करने की मांग, FIR न होने पर कल पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी.*

🔹इटावा – मालगाड़ी की चपेट में आए युवक की हालत नाजुक
घटना के बाद 20 मिनट तक रुकी रही मालगाड़ी,कस्बा व रेलवे पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल,भरथना स्टेशन के दिल्ली हावड़ा ट्रैक के पास की घटना

🔹लखनऊ- मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए धनराशि स्वीकृत, 55064 लाभार्थियों के लिए 55 करोड़ की धनदाशि स्वीकृत, PFMS माध्यम से लाभार्थियों के खाते में अन्तरित की जाएगी .

🔹इटावा – समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने इटावा में बन रहे श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक साथ की पूजा-अर्चना, भगवान शिव को समर्पित निर्माणाधीन मंदिर की प्रगति में जुड़ा एक और अध्याय, डिंपल यादव के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव भी पूजा-अर्चना में रहे शामिल.

🔹लखनऊ-स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3 MoU साइन किए गए, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में हुए MoU, स्वास्थ्य विभाग में इस्तेमाल होगी AI तकनीक-ब्रजेश, गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड होगा-ब्रजेश, IIT कानपुर,SBI और फिक्की के साथ MoU साइन हुए, टेली मेडिकल सेवाओं में सुधार किया जाएगा- ब्रजेश.

🔹लखनऊ-कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, जेल से कैदियों को लाई गाड़ियों को भी रुकवाया, विभूतिखंड पुलिस पर वकीलों से मारपीट का आरोप, आरोपी पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने की मांग , पुलिस बल समेत अफसर मौके पर समझाने में जुटे.

🔹लखनऊ-सपा कार्यालयों में विधायकों की डिनर पार्टी, प्रो.रामगोपाल यादव समेत तमाम विधायक पहुंचे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी डिनर पार्टी, विधायकों के साथ बैठक के बाद करेंगे डिनर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे डिनर *

🔹लखनऊ -राज्यसभा चुनाव से पहले सपा विधायकों की बैठक, सपा कार्यालय में विधायकों का पहुंचना हुआ शुरू, सपा अखिलेश यादव,रामगोपाल यादव भी मौजूद, शिवपाल यादव समेत तमाम विधायक भी मौजूद

🔹कानपुर-अडानी ग्रुप के डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में पहुंचे, गौतम अडानी के बेटे जीत,करण अडानी मौजूद.*

🔹लखनऊ-सुधानवा कुंड में व्यक्ति की डूबकर मौत, नशे में सुधानवा कुंड में कर रहा था तैराकी, मुंडन संस्कार में आए डाला चालक की मौत, गोताखोरों की मदद से शव को निकाला गया, चिनहट के देसी खेड़ा डूडा कॉलोनी का था मृतक, मां चंद्रिका देवी मंदिर के सुधानवा कुंड में हादसा.

🔹कानपुर-अडानी डिफेंस के CEO आशीष राजवंशी का बयान, सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड डिफेंस कॉम्प्लेक्स बन रहा-राजवंशी, ये 500 एकड़ में फैला है, 4000 कर्मचारी हैं-राजवंशी , पहले साल स्मॉल म्यूनिशंस बनाए जाएंगे- राजवंशी , दूसरे फेस में हेवी म्यूनिशन का निर्माण होगा-राजवंशी, इसी कॉम्प्लेक्स में शॉर्ट रेंज मिसाइल भी बनेंगे-राजवंशी.*

🔹कानपुर- डिफेंस कॉरिडोर फैक्ट्री का हुआ उद्घाटन, अडानी ग्रुप की डिफेंस कॉरिडोर फैक्ट्री की शुरुआत,आत्मनिर्भरता को आगे बढ़ाना- अदानी ग्रुप ,डिफेंस कॉरिडोर 500 एकड़ में फैला हुआ है ,फैक्ट्री में गोला बारूद का पूरा स्पेक्ट्रम निर्मित होगा,4000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा ,3000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश की योजना ,18 महीने से भी कम समय में उत्पादन शुरू हुआ ,भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि ,गोला-बारूद और मिसाइलों के निर्माण में मेगा सुविधाएं,रक्षा निर्माता एयरोस्पेस का उद्घाटन किया गया , बाहरी खतरों पर भारत की रणनीतिक दृढ़ता का प्रमाण.

🔹आगरा – जामा मस्जिद मामले में हुई सुनवाई, न्यायालय में सुनवाई के बाद आदेश किया गया जारी,जामा मस्जिद मामले में कोर्ट ने एएसआई को बनाया पार्टी ,मुस्लिम पक्ष की ओर से पक्षकार बनने की एप्लीकेशन खारिज ,JSCC कोर्ट से एप्लीकेशन खारिज किया गया, अब 15 मार्च को होगी अगली सुनवाई,एएसआई को पार्टी बनाने के बाद होगी अगली सुनवाई ,थर्ड पार्टी बनने को लगाई गई थी एप्लीकेशन ,पार्टी बनाने की एप्लीकेशन को किया गया खारिज ,हिंदू पक्ष के वकील विनोद शुक्ला ने लगाई थी एप्लीकेशन, एप्लीकेशन को स्वीकार करते हुए सुनाया गया फैसला.*

🔹बहराइच -मकान का दरवाजा तोड़कर चोरी का आरोप, 25 हजार नगदी समेत सोने-चांदी के गहने चोरी , शिकायतकर्ता ने थाने में 2 लोगों को नामजद दी तहरीर, पुलिस दोनों आरोपी युवकों से कर रही पूछताछ, कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदेला कला गांव का मामला.

🔹कुशीनगर-गन्ने की पत्ती जलाते समय लगी भीषण आग, लगभग 20 एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख, धूं-धूं कर जली गन्ने की तैयार फसल , गन्ने की फसल जलने से किसानों को भारी नुकसान , फायर बिग्रेड की मदद से बुझाई गई आग , कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, रामकोला थाने के रोवांरी बंधवा चवर की घटना.*

🔹अम्बेडकरनगर-अकबरपुर रेलवे स्टेशन का योजना के तहत होगा पुनर्विकास, 16 करोड़ रूपये की लागत से हाईटेक होगा अकबरपुर स्टेशन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन, बीजेपी MLC डॉ हरिओम पाण्डेय ने शिलापट का काटा फीता.

🔹वाराणसी -व्यास जी के तहखाने में पूजापाठ पर रोक का मामला, मामले में हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज की, हाईकोर्ट के फैसले के बाद हिंदू पक्ष में खुशी की लहर, फैसले के बाद एक भक्त ने इलेक्ट्रॉनिक घंटा किया भेंट, संजय चौरसिया ने रिसीवर डीएम को सौंपा इलेक्ट्रॉनिक घंटा, तहखाने में लगातार झांकी दर्शन कर रहे हैं श्रद्धालु.

🔹गोंडा -फंदे से लटका मिला 16 वर्षीय किशोरी का शव, घर के भीतर कमरे के हुक से लटका मिला शव, सूचना पर पहुंची डायल 112 व नगर पुलिस, डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी पहुंची, शव को नीचे उतारकर भेजा गया पोस्टमार्टम, हत्या व आत्महत्या के कारणों की कर रही जांच, कोतवाली नगर के बरियारपुरवा की घटना.

🔹प्रयागराज-आरओ, एआरओ भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मामला, भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों का विरोध-प्रदर्शन जारी, परीक्षा रद्द कर नई तारीखों के एलान की मांग, 6 माह के अंदर परीक्षा पारदर्शी ढंग से कराने की मांग, अभ्यर्थी बड़ी संख्या में धरना स्थल पर डटे हुए हैं, दो दर्जन से अधिक छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया.*

🔹अमेठी- जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन, 7 विकास खंड के 328 वर-वधू एकदूजे के हुए, राजेश अग्रहरि ने कार्यक्रम की शुरुआत की, जिला पंचायत अध्यक्ष हैं राजेश अग्रहरि, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, राजेश अग्रहरि ने विवाह प्रमाण पत्र, उपहार वितरित किया.

🔹संभल- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह पहुंचे संभल, लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के बैठक करने पहुंचे ,भाजपा नेता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे बैठक ,लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कर रहे बैठक , गुन्नौर के निजी रिसोर्ट में बैठक का आयोजन.*

🔹उन्नाव-ADG लखनऊ ज़ोन अमरेंद्र कुमार सेंगर पहुंचे उन्नाव, SP सिद्धार्थ शंकर मीणा ने ADG का किया स्वागत, ADG जोन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, आगामी चुनाव और त्योहार को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक, पीडब्ल्यूडी गेस्टहाउस के निरीक्षण भवन में करेंगे बैठक.

🔹मऊ -554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का हुआ उद्घाटन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल किया उद्घाटन, मऊ रेलवे स्टेशन पर 52.65 करोड़ का हुआ पुनर्विकास, मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री एके शर्मा रहे , मऊ रेलवे स्टेशन पर हुआ कार्यक्रम.

🔹सिद्धार्थनगर-एक सप्ताह से लापता युवक का गड्ढे में मिला शव, युवक की हत्या की जताई जा रही आशंका, परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दी थी सूचना, घर के बगल पानी भरे गड्ढे में मिला शव , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बांसी कोतवाली के जीवा गांव की घटना.

🔹बहराइच – खुले में घूम रहे आवारा सांड बन रहे जानलेवा,सांड के हमले में घायल बुजुर्ग महिला की मौत ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , थाना हरदी क्षेत्र के माधवपुरा गांव की थी महिला.*

🔹आगरा -सरकारी लाभ लेने को तहसील के चक्कर काट रही महिला, 3 माह पूर्व सडक हादसे में हुई थी बेटे की मौत, तहसील में रो-रो कर सुना रही पीड़ा, पिनाहट के सुतारी गांव की रहने वाली है महिला.

🔹सहारनपुर-भारत समाचार की ख़बर का असर, गांव दतौली मुगल में RRC सेंटर चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट , घटिया सामग्री का किया जा रहा था इस्तेमाल , DPRO ने निर्माण कार्य रुकवाया, सेंटर का किया निरीक्षण, RRC सेंटर के निर्माण सामग्री में मिलीं खामियां- DPRO, जांच टीम लगाई जा रही सामग्री की करेंगी जांच- DPRO, मुजफ्फराबाद के गांव दतौली मुगल का मामला.*

🔹बरेली-टक्कर होने के बाद ई-रिक्शा चालकों में मारपीट, घटना के बाद रोड पर लगा लंबा जाम , मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, कोतवाली थाना क्षेत्र के नावेल्टी चौराहे की घटना.

🔹दिल्ली-दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय का बयान-सदन में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनी थी-शैली, बीजेपी के पार्षदों की गुंडागर्दी जारी रही- शैली, बीजेरी पार्षदों ने सदन को नहीं चलने दिया-शैली.

🔹मुंबई-मशहूर गायक पंकज उधास का निधन, गजल गायक पंकज उधास नहीं रहे, लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे , 72 साल की उम्र में पंकज उधास का निधन, 2006 में पंकज उधास को मिला था पद्मश्री, 17 मई 1951 में गुजरात के जैतपुर में हुआ था जन्म.

🔹एटा – सड़क हादसे में पति-पत्नी की हुई दर्दनाक मौत,ट्रक की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत ,मृतक दंपति बाइक से लौट रहे थे अपने गांव ,पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम हाउस , कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नगला पर हुआ हादसा *

🔹जालौन- संदिग्ध परिस्थियों ने युवक ने फांसी लगाकर दी जान,कमरे में फंदे पर लटकता मिला युवक का शव ,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , कालपी कोतवाली के कागजीपुरा मोहल्ले का मामला.

🔹बहराइच – घाघरा नदी पर बने संजय सेतु ब्रिज में आई दरार, पुल में दरार पड़ने की वजह से आवागमन प्रभावित, पुल के दोनों तरफ वाहनों की लगी लम्बी-लम्बी कतारें *

🔹वायनाड-सीपीआई ने वायनाड से उतारा लोकसभा प्रत्याशी, डी राजा को पत्नी एनी राजा को उम्मीदवार बनाया, राहुल गांधी के खिलाफ एनी राजा CPI प्रत्याशी बनीं.

🔹देहरादून- मानव वन्यजीव संघर्ष पर सीएम धामी की सख्ती, CM पुष्कर धामी ने विभागीय अफसरों को तलब किया,देहरादून में हुई घटना की सीएम धामी ने रिपोर्ट ली ,वन अधिकारियों को सीएम धामी ने लगाई फटकार ,10 साल के मासूम को गुलदार ने बनाया था निवाला,चीफ वाइल्ड लाइफ समीर सिन्हा को कार्रवाई के निर्देश ,वन अधिकारियों के विदेश दौरों पर भी रोक के आदेश , प्रमुख वन संरक्षक को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश

🔹देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया, पंकज उधास जी का निधन अपूरणीय क्षति- सीएम,संगीत प्रेमियों,संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है-CM ,आप सदैव हम सभी की स्मृतियों में जीवंत रहेंगे-CM ,ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें- सीएम धामी,काकुल परिजनों,प्रशंसकों को दुःख सहने की शक्ति दें-CM

🔹दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया,पंकज उधास जी का निधन बड़ी क्षति- शाह ,अपनी मधुर आवाज से कई पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया-शाह ,उनकी ग़ज़लों ने हर उम्र के लोगों के दिलों को छुआ-शाह ,उनका चले जाने से संगीत की दुनिया में बड़ी रिक्तता-शाह, ‘शोकाकुल परिजनों और उनके प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना’.*

🔹लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान,कल के मतदान को लेकर हमारी तैयारियां पूरी हैं-भूपेंद्र,BJP के आठों प्रत्याशी जीत दर्ज करने जा रहे हैं-भूपेंद्र,राहुल ने नफरत का मॉल खोल कर रखा हुआ है-भूपेंद्र,देश को बांटने का काम इन्हीं लोगों ने किया है-भूपेंद्र,राजा भैया भी हमारे साथ हैं – भूपेंद्र चौधरी,राजा भैया हमारी नीतियों से प्रभावित हैं-भूपेंद्र.*

🔹लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोमती नगर रेलवे स्टेशन पहुंचे,रक्षा मंत्री ने रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया,निरीक्षण,गोमती नगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण कर निरीक्षण किया,आज रेलवे को लेकर ऐतिहासिक दिन है-राजनाथ सिंह,’गोमती नगर रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय बनकर तैयार’,’गोमती नगर रेलवे स्टेशन का पीएम ने उद्घाटन किया’,इसके लिए पीएम मोदी और रेल मंत्री का बधाई-राजनाथ.

🔹लखनऊ- BJP कार्यालय पर हो रही महत्वपूर्ण बैठक,चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा ले रहे बैठक,लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अहम बैठक,अवध क्षेत्र में लोकसभा की 16 सीट पर बैठक,जिलाध्यक्षों और लोकसभा संयोजक बैठक में शामिल,श्रावस्ती,अम्बेडकर नगर,रायबरेली सीट पर हो रहा मंथन,पीएम मोदी के UP दौरों को लेकर भी हो रहा मंथन.*

🔹लखनऊ- राज्यसभा चुनाव पर बोले राजा भैया,जनसत्ता दल का वोट BJP को जाएगा- राजा भैया,चुनाव के समय सभी संपर्क करते हैं- राजा भैया,लेकिन हमारा वोट भाजपा को ही जाएगा- राजा भैया,ओम प्रकाश राजभर हमारे पुराने मित्र.हैं.– राजा भैया.

🔹लखनऊ- विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला,अदिति का राहुल गांधी के कल के रोड शो पर जवाब,ऐसा पहले भी हो चुका है कोई फ़ायदा नहीं-अदिति,रायबरेली,अमेठी कही से कांग्रेस चुनाव लड़ें-अदिति,कांग्रेस कहीं से चुनाव लड़े हश्र पहले जैसा होगा-अदिति.*

🔹लखनऊ-अखिलेश यादव ने विधायकों को डिनर पर बुलाया, राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों को डिनर पर बुलाया, सपा कार्यालय में विधायकों को डिनर पर बुलाया, डिनर से पहले अखिलेश यादव विधायकों से करेंगे बातचीत.

🔹लखनऊ- इंदिरानगर से गुमशुदा महिला की हत्या का खुलासा,हत्या कर प्रेमी, साथियों ने शव को हरदोई में फेंका,हरदोई के बेनीगंज पुल के नीचे बोरी में मिला शव,महिला गीता सिंह की प्रेमी अभिनव ने की थी हत्या,कमल किशोर, अर्जुन और शिवम समेत महिला गिरफ्तारी,पति ने दर्ज कराई थी गाजीपुर थाना में गुमशुदगी.

🔹लखनऊ-अकबरनगर में अवैध मकान पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू, झुग्गी झोपड़ियों को प्रशासन की टीम करा रही खाली, लोगों को बसंतकुंज योजना में दिया जा रहा है मकान.

🔹लखनऊ-लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र दे रहे धरना, छात्रवृत्ति की मांग को लेकर छात्र दे रहे धरना, यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार के पास छात्रों का धरना, लखनऊ विवि प्रशासन छात्रों को मनाने में जुटा.*

🔹कानपुर-अडानी ग्रुप का डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन आज, थोड़ी देर में CMयोगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन, 500 एकड़ में 1500 करोड़ की लागत से बनी फैक्ट्री , दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी आयुध निर्माण इकाई , इस मौके पर सेना अध्यक्ष मनोज पांडेय मौजूद रहेंगे, फैक्ट्री में 41 तरह के हथियार और गोला बारूद बनेंगे, आयुध केंद्र में मार्च 2024 से उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य.

🔹महराजगंज-निलंबित हुआ शिक्षक स्कूल से उठा ले गया दरी, कुर्सी, दरी, पंखा, बर्तनों को समेट कर फरार, बर्तन लेकर जाते ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पकड़ा , वनटांगिया स्कूल में चार्ज न लेने पर शिक्षक पर कार्रवाई, प्रधानाध्यापक पद पर तैनात था अनिल कुमार त्रिपाठी, पनियरा के कम्पोजिट स्कूल राजमंदिर का मामला.*

🔹बदायूं -उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बदायूं पहुंचे, स्वयं सहायता समूह, युवा खिलाड़ी सम्मेलन में हुए शामिल, जिला पंचायत अध्यक्ष के सरकारी आवास पर करेंगे भोजन, बदायूं सांसद के कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, 4:30 बजे गुन्नौर की टीसीएल गेस्ट हाउस में लेंगे बैठक, 5:30 बजे गुन्नौर से मुरादाबाद को होंगे रवाना.

🔹कानपुर देहात -दलित युवती न्याय के लिए काट रही चक्कर, पीड़ित युवती ने रेप का लगाया आरोप, धीरेंद्र सिंह, उसके साथियों पर रेप का आरोप, शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक शोषण का आरोप, विरोध करने पर तीनों युवकों ने घर में घुसकर किया रेप, शिकायत करने पर जान से मारने की दे रहे धमकी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के जैनपुर का मामला.*

🔹पीलीभीत-पीएम के वर्चुअल कार्यक्रम में पहुंचे वरुण गांधी, रेलवे डेवलपमेंट कार्यक्रम में पहुंचे वरुण गांधी, सांसद वरुण गांधी ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ, भाजपा जिलाध्यक्ष समेत भाजपाइयों ने किया स्वागत, हमारा देश पूरी दुनिया में छाप छोड़ रहा – वरुण गांधी, ‘देश तरक्की कर रहा है, जिले में मजबूत उपलब्धि है’.

🔹कुशीनगर-गोरखपुर लोकसभा क्लस्टर के बैठक में पहुंचे अरुण सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह बैठक में पहुंचे, बैठक के बाद प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को किया संबोधित, 370 से अधिक सीटें जीतने की कही बात, अरुण सिंह ने गठबंधन और सपा पर साधा निशाना, उनका गठबंधन कभी आगे नहीं बढ़ेगा- अरुण सिंह, ‘2017 में भी सपा-कांग्रेस के दो लड़के साथ आए थे, लोगों को सर्वांगीण विकास चाहिए- अरुण सिंह, राज्यसभा सांसद हैं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह.*

🔹कानपुर देहात -ग्राम प्रधान, सचिव के घोटाले की डीएम से शिकायत, मनरेगा कार्यों में फर्जी नाम चढ़ाकर धन निकालने का आरोप, बिना कार्य के धन निकालने का आरोप, शिकायत करने शिकायतकर्ता को मिल रही हैं धमकियां, डीएम ने शिकायत पर जांच के दिये निर्देश, ब्लॉक मलासा क्षेत्र की थानवापुर गांव का मामला.

🔹सुल्तानपुर -डायग्नोस्टिक सेंटर किया गया सीज, अनियमितता की शिकायत पर पहुंची थी टीम, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी, डीएम के निर्देश पर की गई कार्रवाई, कादीपुर का अयोध्या डायग्नोस्टिक सेंटर हुआ सी

🔹नोएडा -ट्रैक्टर लेकर महामाया फ्लाईओवर पहुंचे किसान, फ्लाईओवर के नीचे पुलिस ने किसानो को रोका, एक्सप्रेसवे पर ही किसानों के रुकने का इंतेज़ाम किया , महामाया फ्लाईओवर के नीचे रुकेंगे किसान, सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंचे किसान, भाकियू निकाल रही है ट्रैक्टर मार्च.

🔹बस्ती-सर्राफा व्यवसायी से हुई टप्पेबाजी का खुलासा, कोतवाली, स्वाट टीम ने 5 टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार, सर्किट हाउस के पास 10 लाख की हुई थी टप्पेबाजी, 2 लाख 58 हजार नगदी, सोने के गहने, कार बाइक बरामद, तुलसीपुर के सर्राफा व्यवसायी से हुई थी टप्पेबाजी.*

🔹बस्ती- जानलेवा हमले में मंडल मंत्री के घायल होने का मामला,कार सवार 3 बदमाशों ने किया था चाकुओं से हमला,मुख्य आरोपी घायल सतेंद्र कुमार के परिजनों को धमकी दे रहा,पीड़िता ने देवर के साथ पहुंचकर की एसपी से की फरियाद,पूर्व प्रधान सुनील कुमार पर जानलेवा हमला कराने का आरोप,घायल सतेंद्र का चल रहा मेडिकल कॉलेज चल रहा इलाज,सोनहा थाना क्षेत्र के मैलानी उर्फ हिन्दू नगर का मामला.

🔹आजमगढ़- भ्रष्ट DIOS,एडी बेसिक पर लटकी कार्रवाई की तलवार,DIOS,एडी बेसिक मनोज मिश्रा की अरेस्टिंग हो सकती है,एंटी करप्शन टीम ने FIR दर्ज की, गिरफ्तारी में जुटी,एंटी करप्शन टीम मनोज मिश्रा की गिरफ्तारी में जुटी,मनोज मिश्रा को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते पकड़ा था,मनोज मिश्रा के कारखास लिपिक को भी पकड़ा था,कई जिलों मनोज के खिलाफ दर्ज हैं कई गंभीर मुकदमें,बोर्ड परीक्षा में ब्लैक लिस्टेड,डिबार स्कूलों को बनाया सेंटर.*

🔹कानपुर- बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष विक्रांत चौहान की गुंडई,जनता नगर पुलिस चौकी के बाहर युवकों को पीटा,रतनलाल नगर मंडल से उपाध्यक्ष विक्रांत चौहान को पीटा,चौकी पुलिस के सामने पिटाई से आक्रोशित हुए लोग,दर्जनों लोगों ने चौकी के बाहर किया हंगामा,चौकी इंचार्ज कमलदीप को सस्पेंड करने की मांग,बर्रा इंस्पेक्टर तेज़ बहादुर ने पीड़ितों के साथ की बर्बरता,पीड़ितों को फटकार लगाकर जबरन जीप से थाने भेजा,ACP नौबस्ता मंजय सिंह बोले जांच की जाएगी,बर्रा के जनता नगर पुलिस चौकी का मामला.

🔹बस्ती-सर्राफा व्यवसायी से हुई टप्पेबाजी का खुलासा, कोतवाली, स्वाट टीम ने 5 टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार, सर्किट हाउस के पास 10 लाख की हुई थी टप्पेबाजी, 2 लाख 58 हजार नगदी, सोने के गहने, कार बाइक बरामद, तुलसीपुर के सर्राफा व्यवसायी से हुई थी टप्पेबाजी

🔹बलिया -पुलिस लाइन में कार्य कर रहे मजदूर की छत से गिरकर मौत, गंभीर अवस्था में घायल मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत, मजदूर की पत्नी को दी जाएगी आर्थिक मदद , कोतवाली में रसोईया की होगी नियुक्ति – CO.

🔹झांसी -युवक की गोली मारकर हत्या, गोली मारने के कारण की पुलिस कर रही छानबीन, आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीम गठित की गई , सीपरी बाजार क्षेत्र के बूढ़ा भोजला की घटना *

🔹महराजगंज-पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन का किया वर्चुअल शिलान्यास, आनंदनगर स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में चयनित, ओवरब्रिज, अंडरपास का शिलान्यास, उद्घाटन का शिलान्यास

🔹झांसी- टहरौली के कलोथरा घाट में जमकर अवैध मौरंग खनन,खनिज अधिकारी भूपेंद्र यादव की मिलीभगत से खनन,NGT से प्रतिबंधित लिफ्टर मशीन लगाकर अवैध खनन,RS माइन एंड मिनरल्स को झांसी में अवैध खनन की छूट,झांसी में NGT के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे खनन माफिया,बेतवा नदी में रामनगर पुल के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा.*

🔹गोरखपुर- 4 शातिर लुटेरो को किया गया गिरफ्तार,लूटी हुई ऑटो और मोबाइल को किया बरामद,लुटेरे राह चलते लोगों से लूट और स्नैचिंग करते थे,गैंग लीडर गैंगेस्टर आशीष पहले ऑटो चलाता था,ऑटो को लूटकर नंबर बदलकर चलाने के फिराक में था,गुलहरिया क्षेत्र के कोइलहवा से हुई गिरफ्तारी.

🔹नोएडा- ट्रैक्टर लेकर महामाया फ्लाईओवर पहुंचे किसान,फ्लाईओवर के नीचे पुलिस ने किसानो को रोका,एक्प्रेसवे पर ही किसानों के रुकने का इंतेज़ाम किया,महामाया फ्लाईओवर के नीचे रुकेंगे किसान,सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंचे किसान,भाकियू निकाल रही है ट्रैक्टर मार्च.*

🔹मैनपुरी -मोहल्ला कटरा निवासी युवती साहूकार से परेशान, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर खुदकुशी करने की बात कही , पत्र में कहा ब्याज देते हुए भाई-पिता की मौत हो चुकी है, साहूकार अब पीड़िता को भी परेशान कर रहा है, कोतवाली पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप , न्याय न मिलने पर खुदकुशी करने की कही बात, मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा का मामला.

🔹रायबरेली- पीएम नरेंद्र मोदी ने रायबरेली वासियों को दी सौगात,लालगंज, ऊंचाहार रेलवे स्टेशन का 10-10 करोड़ से विकास,गंगागंज और रूपामऊ में बनेंगे 2 अंडरपास ब्रिज,6-6 करोड़ की लागत से बनेंगे अंडरपास ब्रिज,वर्चुअल तरीके से पीएम ने किया शिलान्यास, लोकार्पण. *

🔹दिल्ली- ‘संकल्प-पत्र सुझाव’ अभियान का शुभारंभ हुआ,BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया शुभारंभ,’विकसित भारत मोदी की गारंटी’ रथ को रवाना करेंगे,बीजेपी मुख्यालय में चल रहा कार्यक्रम,हर लोकसभा में दो-दो रथ जाएंगी- तरुण चुघ,जनता से सीधा संवाद किया जाएगा- तरुण चुघ,एक करोड़ से ज्यादा लोगों के सुझाव लिए जाएंगे- तरुण चुघ,अमृत काल में देश में काम हुआ है-जेपी नड्डा,कराए गए कार्यों को उसको जनता के बीच रखेंगे-नड्डा,संकल्प पत्र के लिए सुझाव लेने का काम करेंगे-नड्डा,15 मार्च तक इसको पूरा करेंगे- जेपी नड्डा.

🔹दिल्ली- दिल्ली विधानसभा में बोले सीएम अरविंद केजरीवाल,आज मनीष सिसोदिया को याद करना चाहूंगा-केजरीवाल,आज मैं अपने छोटे भाई सिसोदिया को याद करना चाहूंगा,झूठे केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया था-केजरीवाल,आज हम उनका दुख नहीं मनाएंगे, हमें गर्व है-केजरीवाल,उन्होंने गरीबों के बच्चों के सपनों को पंख लगया-केजरीवाल.*

🔹दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान,मनीष सिसोदिया के खिलाफ झूठा केस हैं-केजरीवाल,केंद्र के पास सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं है-सीएम,ये लोग बड़े भ्रष्टाचारियों को पार्टी में शामिल कर रहे-सीएम,मनीष सिसोदिया हमारे लिए प्रेरणा हैं-केजरीवाल,सिसोदिया बीजेपी ज्वाइन कर लें तो केस खत्म हो जाएगा-केजरीवाल,सिसोदिया ने सच्चाई का रास्ता पकड़ा- केजरीवाल.

🔹दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह का गुजरात दौरा कल,रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम,25वां सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे,दशकोशी कड़वा पाटीदार समाज द्वारा आयोजन,अहमदाबाद के सोला में कल कार्यक्रम का अयोजन,नवनिर्मित कपिलेश्वर झील का भ्रमण करेंगे,कपिलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन व पूजन करेंगे,कल सुबह 11.30 बजे कलोल जाएंगे अमित शाह,नवीन मेडिकल कॉलेज व प्रवेश द्वार का उद्घाटन,कलोल के सईज में कल दोपहर 12 बजे कार्यक्रम,नवनिर्मित विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे शाह,गांधीनगर महानगर पालिका द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम,कल दोपहर 2.30 बजे धोलाकुंवा, गांधीनगर में कार्यक्रम. *

🔹लखनऊ- गोमती नगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन,पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन किया,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोमती नगर स्टेशन पर मौजूद,देशभर में रेलवे की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास,554 अमृत भारत रेल स्टेशन की पीएम ने नींव रखी,1500 सड़कों पर ओवरब्रिज, अंडरब्रिज का उद्घाटन, शिलान्यास,दिल्ली से पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े,गोमती नगर स्टेशन का 385 करोड़ रुपए से पुनर्विकास,21,520 करोड़ की परियोजनाओं की पीएम ने दी सौगात.

🔹लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान,बिना पेट भरे बैठक में नहीं जाऊंगा – ओपी राजभर,जब पेट में राशन होगा तो ही भाषण होगा – राजभर,मेरा कोई विधायक नाराज नहीं है – ओपी राजभर,विधायकों ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की है- राजभर,सपा के विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे – ओपी राजभर.

🔹लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट , कौशाम्बी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट पर जताया दुख, कई लोगों के हताहत होने की घटना अति दुखद-मायावती, पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना-मायावती, सरकार पीड़ित परिवारों की यथासंभव जरूर मदद करे-माया.

🔹लखनऊ- BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया, सिपाही भर्ती परीक्षा का निरस्त होना गंभीर विषय- माया, परीक्षा निरस्त होने से राज्य सरकार की बदनामी- माया, यूपी आखिर कब पेपर लीक मुक्त प्रदेश होगा – मायावती.

🔹वाराणसी- ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा रोकने की मांग हुई खारिज,HC के निर्णय का अखिल भारतीय संत समिति ने जताया हर्ष,हाईकोर्ट ने पूजा नहीं बंद किए जाने का दिया आदेश,अधिकार के तहत पूजन किए जाने की कही बात,विश्वनाथ मंदिर हिंदू पक्ष का है – स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती,कोर्ट के फैसले ने तय किया है – स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती,अखिल भारतीय संत समिति ने फैसले का किया स्वागत.

🔹बरेली- बरेली में हनीट्रैप गैंग बनाने का मामला, कथित पत्रकार, दारोगा ने बनाया था हनीट्रैप गैंग, सिपाही और युवती भी हनीट्रैप गैंग में थी, एसएसपी के आदेश पर दारोगा,सिपाही सस्पेंड, दारोगा सौरभ और सिपाही कोलेन्द्र सस्पेंड, एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ था मुकदमा, SSP ने दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के दिए आदेश, बैकरी व्यापारी को गैंग ने बनाया था अपना शिकार, हनीट्रैप गैंग ने 7 लाख रुपये की मांगी थी रकम, पीड़ित मुस्तकिम की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा, किला थाना क्षेत्र में तैनात थे दारोगा और सिपाही.

🔹नोएडा : लिफ्ट एक्ट बनने के बाद पहला मामला सामने आया, एक्ट के बाद लिफ्ट में फंसने का पहला मामला आया, सिक्का कार्मिक ग्रीन सोसाइटी में अटकी लिफ्ट, 45 मिनट तक फंसा रहा लिफ्ट में इंजीनियर, पीड़ित नवी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर जा रहे थे, फर्स्ट और ग्राउंड फ्लोर के बीच में फंसी थी लिफ्ट, 25 मिनट तक नहीं पहुंचे लिफ्ट मेंटेनेंस कर्मी, पीड़ित ने बिल्डर के खिलाफ पुलिस से की शिकायत.

🔹वाराणसी- किन्नर बनकर लूट करने वाली महिलाएं अरेस्ट, लूट करने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा, नेग लेने के बहाने गाड़ी रुकवा कर करती थी लूट, आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, राजातालाब पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार.

🔹मथुरा- परखम रोड पर जली कार मिलने से मचा हड़कंप, कार में एक युवक का जला हुआ शव भी मिला, आग लगने का कारण अभी तक नहीं हुआ स्पष्ट, गाड़ी में जला हुआ युवक आगरा का रहने वाला, फरह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जांच में जुटी, फरह थाना क्षेत्र के परखम रोड पर मिली जली कार.*

🔹बहराइच : कुंए में गिरा गोवंश,मौके पर जुटी भारी भींड, सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस, गोवंश को कुएं से निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू, निकालने के लिए पुलिस प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू, गोवंश को कुंए से निकलने के लिए मंगाई क्रेन, क्रेन मशीन,स्थानीय लोगों की मदद से निकला गोवंश, क्रेन मशीन एवं लोगों की मदद से गोवंश को निकाला, पयागपुर क्षेत्र के शिवदहा मोड़ के पास बना है कुंए.

🔹सुल्तानपुर- तेलंगाना से आई श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, करीब दो दर्जन लोग घायल,दो की हालत गंभीर, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, स्टेयरिंग जाम होने की वजह से हुई दुर्घटना, काशी विश्वनाथ दर्शन कर अयोध्या जा रहे थे श्रद्धालु, जयसिंहपुर के करौदी गांव के पास की घटना.*

🔹हापुड़- हापुड पुलिस की अवैध वसूली का मामला, एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, सिपाही मोहित कुमार,रमेश चंद सस्पेंड किए गए , पुलिसकर्मियों ने ट्रक चालक से की थी अवैध वसूली, पुलिस की अवैध वसूली का वीडियो हुआ था वायरल, हापुड देहात के हाईवे 4 पर तैनात थे पुलिसकर्मी

🔹कौशाम्बी- कौशाम्बी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला, मौके पर PAC समेत भारी पुलिस बल लगाई गई, सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई, कल पुलिस पर हुए हमले को लेकर पुलिस अलर्ट , हादसे में मृतक के परिजनों में मचा कोहराम, विस्फोट में 7 लोगों की मौत हुई, 8 गंभीर घायल, कोखराज इलाके के भरवारी कस्बे में है फैक्ट्री.*

🔹फिरोजाबाद- सड़क किनारे शटरिंग ठेकेदार का शव मिला , सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, एसएसपी ने खुलासे के लिए 2 टीमें की गठित, पीड़ित परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, टूंडला क्षेत्र के गैस प्लांट के पास का मामला

🔹लखीमपुर : डबल मर्डर की वारदात से इलाके में सनसनी, युवक-युवती का खून से लथपथ शव मिला, दोनों की निर्मम हत्या कर आरोपी फरार हुए, घटनास्थल के पास से असलहा,खोखा बरामद, युवक की जेब से दो जिंदा कारतूस बरामद, सुनसान इलाके में दोनों की हत्या से हड़कंप, पुलिस ने दोनों अज्ञात शवों को कब्जे में लिया, मितौली के तहसील आवास के पास की घटना.*

🔹आगरा- मोमोज के चक्कर में पति-पत्नी के बीच आई दरार, मोमोज न लाने पर पत्नी ने पुलिस से की पति की शिकायत, शिकायत के बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र हुआ ट्रांसफर, काउंसलिंग के बाद पति-पत्नी के बीच हुआ समझौता, हफ्ते में दो बार मोमोज खिलाने को लेकर हुआ समझौता, मलपुरा की युवती की पिनाहट क्षेत्र में हुई थी शादी.

🔹रायबरेली- घर में घुसकर आधा दर्जन दबंगों ने मचाया उत्पात, पीड़ित परिवार को थाने से नहीं मिला न्याय, न्याय न मिलने पर पीड़ित परिवार पहुंचा एसपी दफ्तर, पीड़ित परिवार ने एसपी से की मामले की शिकायत, ऊंचाहार थाना क्षेत्र की रामचंद्रपुर का मामला. *

🔹दिल्ली- पीएम 553 अमृत भारत रेल स्टेशन की रखेंगे नींव, लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन का करेंगे उद्घाटन, आज कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास, 553 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नींव रखेंगे पीएम, स्टेशन की रूफटॉप प्लाजा, सिटी सेंटर विकसित होगा, 1,500 सड़कों पर ओवरब्रिज, अंडरब्रिज का उद्घाटन,शिलान्यास, 2,000 से अधिक रेलवे स्टेशन, कार्यक्रम स्थलों पर कार्यक्रम, दिल्ली से पीएम नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे, गोमती नगर स्टेशन 385 करोड़ रुपए से पुनर्विकसित, 19 हजार करोड़ से रिडेवलप होंगे देश के रेलवे स्टेशन, 21,520 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम.

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.