यूपीआजतक25फरवरी24*दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रामा सेंटर पहुंचे , घायलों का हाल जानने पहुंचे सीएम योगी , कल मुख्यमंत्री की फ्लीट दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, फ्लीट में चल रही पुलिस एस्कॉर्ट हुई थी बेकाबू, अर्जुनगंज के पास हादसे में कई लोग हुए थे घायल , अर्जुनगंज के पास फ्लीट में चल रही थी पुलिस एस्कॉर्ट,प्रमुख सचिव संजय प्रसाद,डीजीपी ट्रामा सेंटर पहुंचे, पुलिस कमिश्नर, जेसीपी,डीएम ट्रामा सेंटर में मौजूद.
➡लखनऊ- पेपर लीक पर सीएम योगी का बड़ा बयान, युवाओं से खिलवाड़ नहीं होने देंगे-सीएम योगी, गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटेंगे-सीएम, ऐसी कार्रवाई करेंगे जो नजीर बनेगी-सीएम, आरोपी ना घर के रहेंगे ना घाट के – सीएम, गड़बड़ी करने वाले राष्ट्रीय पाप कर रहे हैं-सीएम, अब इनके पास बचने का कोई मौका नहीं-सीएम
➡लखनऊ- चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया, 1,782 पदों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया, लोक भवन में सीएम योगी ने नियुक्ति पत्र दिया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देता हूं-सीएम योगी , विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है-सीएम ,प्रदेश में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था है-सीएम योगी , आज देश-विदेश से लोग निवेश करने आ रहे-सीएम, निवेश के प्रस्ताव धरातल पर उतर रहे हैं-सीएम, पहले नौकरी के लिए लोग बाहर जाते थे-सीएम,यूपी में पैसा बहुत है,इमानदारी की जरूरत-सीएम, लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने की कोशिश-सीएम, बिना भेदभाव के लोगों को पक्के मकान मिले-सीएम, 56 लाख लोगों को पक्के मकान दिये गए-सीएम.
➡कौशाम्बी- कौशाम्बी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से मचा हड़कंप,पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 6 लोगों की दर्दनाक मौत , हादसे में 15 लोग झुलसे,अस्पताल में कराया गया भर्ती,सभी घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,करीब 25 से ज्यादा लोग फैक्ट्री में फंसे हुए हैं,पटाखा फैक्टी में लगातार अभी भी विस्फोट जारी है, फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी, पटाखा विस्फोट में 12 लोगों के मरने की सूचना , कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी महेवा रोड की घटना.
➡नोएडा – घर में खाना बनाते समय फटा एलपीजी सिलेंडर, सिलेंडर फटने से 2 बच्चों समेत 4 लोग झुलसे,पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया,दमकल ने मौके पर आग पर पाया काबू, थाना फेस 3 क्षेत्र के मामूरा गांव का मामला
➡मेरठ- युवक के सिर के ऊपर से गुजरा ट्रक का पहिया, सड़क में गड्ढे की वजह से दर्दनाक मौत, हादसे में युवक की मौत की तस्वीरें CCTV में क़ैद, तेज़ रफ़्तार ट्रक युवक को कुचल कर हुआ फरार,शिकायत के बाद नगर निगम ने नहीं भरा था गड्ढा, थाना लालकुर्ती क्षेत्र के बेगमपुल का मामला.
➡आगरा -भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज पहुंचेगी आगरा, राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश , टेड़ी बगिया से होगी न्याय यात्रा की शुरुआत, दोपहर 2 बजे यात्रा से जुड़ेंगे अखिलेश यादव, 7 साल बाद एक साथ प्रचार करेंगे राहुल-अखिलेश, यात्रा मार्ग पर कार्यकर्ताओं ने की तैयारियां पूरी.
➡कौशांबी- पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला, विस्फोट में कई लोग झुलसे, 3 से 4 लोगों को बाहर निकाला गया, अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका, पुलिस फंसे लोगो को बाहर निकालने का कर रही प्रयास, कोखराज थाना के भरवारी महेवा रोड का मामला.
➡एटा – जलेसर में नहीं रुक रहा है मवेशियों का अवैध कटान, जलेसर पुलिस को एक घर में कटी हुई भैंस मिली, पुलिस ने सराय खानम में की छापेमारी,जलेसर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡फर्रुखाबाद – दि किसान सरकारी चीनी मिल हुई बंद , गन्ना पेराई बंद होने से किसानों को हो रही परेशानी, किसान 5 दिनों से चीनी मिल में तौल के लिए खड़े, पुराने पुर्जों से चलाई जा रही सरकारी चीनी मिल , चीनी मिल में किसानों के लिए नहीं हैं कोई सुविधाएं , तौल न होने पर ट्रैक्टर ट्रॉलियों के नीचे 5 दिनों से पड़े , कायमगंज दी किसान सरकारी चीनी मिल का मामला.
➡लखीमपुर – वन निगम ने चोरी से काटे 13 हरे पेड़, डीएफओ ने मामले पर कार्रवाई के निर्देश दिए, सेक्शन अफसर पर केस दर्ज किया गया, दक्षिण वन प्रभाग के गोला रेंज में काटे गए पेड़
➡आगरा – वन विभाग की टीम पर हमले का मामला ,वन्य जीव रक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज ,11 नामजद, 9 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज ,मछली का शिकार की सूचना पर पहुंची थी टीम,ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर बोला था हमला ,शिकारियो ने 5 वनकर्मियों को किया था घायल , बासौनी थाना क्षेत्र के डाल का पुरा गांव का मामला.
➡कन्नौज – शार्ट सर्किट से भड़की आग से घर जलकर राख, लाखों कीमत का सामान जलकर हुआ नष्ट, घर में मौजूद लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान,सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर पाया काबू,सदर कोतवाली क्षेत्र के छिपट्टी मोहल्ले का मामला.
➡बाराबंकी – शराब पीकर भाई की पीट-पीटकर की हत्या,हत्या के बाद खुद को भी किया लहूलुहान ,जमानत पर आए अभियुक्त ने भाई की हत्या की,बहन ने हत्यारे भाई को जेल भेजने की लगाई गुहार, थाना जहांगीराबाद क्षेत्र की घटना.
➡मेरठ- दो दोस्तों ने एक-दूसरे पर किया एसिड अटैक, एक दोस्त ने कोल्ड ड्रिंक बताया पिलाया तेज़ाब , दूसरे ने चेहरे पर फेंक दिया तेज़ाब, दोनों दोस्तों में चल रहा था विवाद,दोनों घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, लोहियानगर के L-ब्लॉक पुलिस चौकी के पास का मामला.
➡बरेली- मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन की मुसलमानों से अपील, ‘मुस्लिम चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध न करें’,सियासी हालात बहुत तेजी से बदल रहे हैं – मौलाना ,‘मुस्लिम भविष्य को दिखते हुए अपने बारे में सोचें’, छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में आयोजित मंच से कही बात , ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं शहाबुद्दीन.
➡मेरठ- IG ऑफिस के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास,खुद पर तेल डालकर आग लगाने का किया प्रयास,सिविल लाइन पुलिस की फटकार,कार्यशैली से था नाराज़, कार से जा रहे IG ने युवक को बचाया, इंस्पेक्टर को बुलाकर युवक को इलाज के लिए भेजा, युवक का छोटे भाई से चल रहा है विवाद ,थाना सिविल लाइन के IG ऑफिस के बाहर का मामला.
➡फर्रुखाबाद – युवक के साथ पुलिस ने डंडों से की मारपीट ,गंगा स्नान करने आया था युवक,गहरे पानी में जाने से पकड़कर डंडों से पीटा,युवक के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,युवक को डंडों से पीटते हुए ले जा रहे थाने , थाना शमशाबाद क्षेत्र के ढाई घाट का मामला.
➡बस्ती- गांव के लोगों पर आग लगाने का आरोप, विवाद के बाद पीड़ित ने लगाया आरोप , 3 रिहायशी सहित बाइक, छप्पर जलकर राख, आग से 28 बकरियों की झुलसने से हुई मौत, पीड़ित ने संदिग्धों के खिलाफ दी तहरीर, गौर थाना क्षेत्र के कोठवा गांव का मामला.
➡बरेली- लेखपाल पर महिला प्रधान द्वारा हमला करने का मामला, महिला प्रधान की गिरफ्तारी पर अड़े कई लेखपाल, मीरगंज तहसील में जमकर नारेबाजी कर दिया धरना, महिला प्रधान, उसके बेटे, साथियों पर गंभीर आरोप, एडीएमई और एसपी ग्रामीण से मिले सभी लेखपाल, चेतावनी गिरफ्तारी नहीं बड़े आंदोलन की चेतावनी, IGRS पर चकरोड नापने गए लेखपाल पर हुआ था हमला
➡मैनपुरी – भू-माफिया कर रहे क़ब्रिस्तान की ज़मीन पर कब्ज़ा, ‘ग्रामीणों की पुस्तैनी ज़मीन पर बना है क़ब्रिस्तान’ , प्रशासन कई बार करवा चुका है ज़मीन की नापतोल, ‘भू माफिया क़ब्रिस्तान की ज़मीन को बेच रहे हैं’ , ‘कई बार, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई’ , शहर कोतवाली मैनपुरी का है मामला
➡आगरा- किशोरी को देह व्यापार के अड्डे से कराया मुक्त, किशोरी से जबरन कराया जा रहा था देह व्यापार, राजस्थान की किशोरी का प्रेमी ने किया था सौदा, दस दिन पहले किशोरी का हुआ था सौदा, एनजीओ की सूचना पर पुलिस की छापेमारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने की छापेमारी , मौके से दो महिला, तीन पुरुष पकड़े गए,थाना ताजगंज क्षेत्र का मामला
➡बाराबंकी – 5 दिन पूर्व नहर में दोस्त को मारकर फेंकने का मामला, आपसी विवाद में दोस्त को मारकर नहर में फेंका था, सीतापुर जिले का सुधाकर था लापता,महमूदाबाद पुलिस 2 दोस्तों को भेज चुकी है जेल,निशानदेही पर गोताखोर शव को नहर में खोज रहे थे, महमूदाबाद व बड्डूपुर पुलिस 4 दिन से खोज रही थी, बड्डूपुर के शारदा सहायक नहर से शव किया बरामद,थाना बड्डूपुर क्षेत्र के शारदा नहर रेगुलेटर का मामला.
➡पीलीभीत- मामूली विवाद के बाद युवक ने तोड़ी दीवार और गेट, दीवार तोड़कर घर में घुसकर की मारपीट, दिनदहाड़े आधा दर्जन दबंगों ने गांव में फैलाई दहशत,खुलेआम दीवार तोड़ने का वीडियो हुआ वायरल, तहरीर के बाद भी पुलिस ने नही की कोई कार्रवाई, बरखेड़ा इलाके के भैसाई पर्वतपुर गांव का मामला.
➡ललितपुर- सडक हादसों में आधा दर्जन लोग गम्भीर, सड़क हादसे में 1 युवक की दर्दनाक मौत, घायल मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर,तालबेहट क्षेत्र की अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे.
➡देहरादून- हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा के बाद कार्रवाई जारी , कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है , नामजद अभियुक्त अब्दुल मलिक को किया गिरफ्तार, अब्दुल मलिक को नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार किया, नैनीताल पुलिस ने नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है, पुलिस टीम को 50 हजार का इनाम दिया जाएगा-डीजीपी, हिंसा में शामिल 2 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया,अब तक 81 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
➡दिल्ली- आप के नेता पानी के बिल को लेकर प्रदर्शन करेंगे, बिल को लेकर पार्टी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे, CM केजरीवाल के साथ मंत्री,कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद ,बीजेपी के खिलाफ आम आदमी प्रदर्शन करेगी, आम आदमी पार्टी बीजेपी मुख्यालय तक करेगी प्रदर्शन.
➡दिल्ली- सांसद रितेश पांडेय ने बीएसपी से दिया इस्तीफा, सांसद रितेश पांडे के पिता सपा से विधायक हैं, पिता राकेश पांडेय समाजवादी पार्टी से विधायक हैं, राज्यसभा चुनाव अब दिलचस्प मोड़ पर आ गया है,एक-एक वोट को लेकर मचे संग्राम के बीच चुनाव दिलचस्प, संभावना जताई जा रही रितेश के पिता बीजेपी को वोट करेंगे, राकेश पांडेय बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी को वोट देंगे, रितेश के पिता बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी को वोट देंगे.
More Stories
कौशाम्बी09दिसम्बर24*आईजीआरएस की प्राप्त 2 शिकायतों के निस्तारण का डीएम ने स्वयं किया मौका मुआयना किया*
अयोध्या09दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खास खबरें
अयोध्या09दिसम्बर24*अवैध नशीला पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 1100 ग्राम गांजा बरामद*