यूपीआजतक23मार्च24*🏏 CSK vs RCB: जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया टर्निंग प्वॉइंट्स, कैसे मैच पर CSK ने कसा शिकंजा_*
_*💠 Gaikwad On CSK vs RCB:*_
_आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य था, ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, इस मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने बताया कि मैच का टर्निंग प्वॉइंट्स क्या था, कैसे चेन्नई सुपर किंग्स की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर हावी हुई?_
*’रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10-15 रन कम बनाए, लेकिन…’*
_चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि हमने मैच पर हमेशा पूरा नियंत्रण रखा, बस शुरूआत के 2-3 ओवरों को छोड़कर… रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10-15 रन कम बनाए, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली, खासकर आखिरी ओवरों में. मेरा मानना है कि ग्लेन मैक्सवेल और फैफ डु प्लेसी को आउट करना बड़ा टर्निंग प्वॉइंट था. हमने जल्दी-जल्दी 3 विकेट चटकाए, जिससे हम मैच पर कंट्रोल करने में कामयाब रहे. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी पर अपनी प्रतिक्रिया दी._
*’मुझे पता है कि चीजों को कैसे हैंडल करना है, लिहाजा…’*
_ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि कप्तानी को एंजॉय कर रहा हूं. मुझे कभी नहीं लगा कि मेरे पर अतिरिक्त दबाव है. मुझे पता है कि चीजों को कैसे हैंडल करना है, लिहाजा कभी दबाव महसूस नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है मेरी टीम के तकरीबन सारे प्लेयर नेचुरल स्ट्रोकप्लेयर्स हैं. अंजिक्य रहाणे ने काफी सकारात्मक बल्लेबाजी की. टीम में सबकों अपना रोल पता है, सब जानते हैं कि किस गेंदबाज के खिलाफ कब रन बनाना है. इन चीजों से काफी मदद मिली है. इसके अलावा मैं चाहूंगा कि टॉप-3 का कोई बल्लेबाज 15 ओवर तक बल्लेबाजी करे._
More Stories
लखनऊ09मई25*हुसैनगंज चौराहे का नाम अब महाराणा प्रताप चौराहा*
लखनऊ:09मई25*UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टांप-निबंधन विभाग की समीक्षा की
मथुरा9मई25* प्राचीन मंदिर मथुरा में गोपालजी महाराज बालरूप में अपनी माँ यशोदा जी के साथ विराजमान हैं।*