यूपीआजतक06मार्च24*सहारनपुर समाचार,,,,*
*➡️थाना तीतरो,थाना गंगौह,थाना मण्डी,थाना देवबंद,थाना रामपुर मनिहारान,थाना फतेहपुर, कोतवाली नगर,थाना सरसावा,थाना नकुड,थाना नानोता,थाना चिलकाना थाना सदर बाजार एवम थाना गागलहेडी से बड़ी कार्रवाई,*
*➡️थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीमों की बड़ी कार्रवाई,चार का हुआ शांतिभंग में चालान*
*➡️थाना गंगौह प्रभारी एचएनसिह की पुलिस टीम ने पकड़ा जानालेवा हमलावर,घटना में प्रयुक्त लोहे की राॅड बरामद*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी पीयूष दीक्षित की पुलिस टीमों की वारंटियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई,2 वारंटी गिरफ्तार*
*➡️थाना देवबंद प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम ने पकड़े 3 शातिर वारंटी*
*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम की भी एक वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने पकड़ा एक शातिर वारंटी*
*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम ने पकड़े दो वारंटी*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम की 2 वाहन चोरो पर बड़ी कार्रवाई,बिना नम्बर प्लेट चोरी की बाईक दो देशी तमंचे व कारतूस बरामद*
*➡️थाना नकुड प्रभारी अमरपाल शर्मा की पुलिस टीम ने आई-20 कार से पकड़ा 38 लाख 35 हजार केश,गाड़ी सीज*
*➡️थाना नानोता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम की भी एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीमो की एक शराब माफिया के साथ साथ 7 वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई*
*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम ने पकड़े दो चाकूधारी बदमाश,दो नाजायज चाकू भी हुए बरामद*
*➡️थाना गागलहेडी प्रभारी संदीप कुमार अधाना की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी*
*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों की पेंट गीली करने वाले *थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र चिंकारा व अशोक कुमार ने मय हम राही फोर्स के सहयोग से दो बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र की शांति में विघ्न उत्पन्न करने वाले तीन लोगों सुलेमान पुत्र सफी,मुस्तकीम उर्फ प्रवेज पुत्र सुलेमान एवम मुरसलीन पुत्र सुलेमान तीनों ही निवासीगण ग्राम चंदपुरा का शांतिभंग में किया चालान।इसके अलावा *तीतरों इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की ही पुलिस टीम ने एक और व्यक्ति मन्नान पुत्र लीला निवासी ग्राम धानवा का भी किया शांतिभंग में चालान।इसके अलावा *थाना गंगौह प्रभारी एचएनसिह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेन्द्र पाल तोमर ने आज मय हमराही फोर्स के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लोहे राॅड से प्राण हमला करने वाले एक अभियुक्त मुन्ना पुत्र शाहिर उर्फ ताहिर निवासी ग्राम खानपुर गुर्जर को किया गिरफतार।जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की राॅड भी बरामद कर ली गई है।जबकि *थाना मण्डी प्रभारी पीयूष दीक्षित* की पुलिस टीम एवम मण्डी समिति चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से दो शातिर वारंटियों साबिर पुत्र आबिद निवासी ग्राम दोला थाना गंगौह एवम कुर्बान पुत्र जमशेद निवासी खाताखेडी सिराज कालोनी को किया गिरफतार। *थाना देवबंद प्रभारी संजीव कुमार* की पुलिस टीमों उपनिरीक्षक केपी सिंह एवम संजय कुमार ने अपनी अपनी पुलिस टीमों के सहयोग से तीन शातिर वारंटियो अल्ताफ पुत्र युसूफ निवासी कोलाबस्ती,मौहम्मद सिकंदर पुत्र इसरार निवासी मटकोटा एवम शमशेर पहलवान पुत्र इरफान निवासी लहसवाडा मौ,टाकान कस्बा देवबंद को किया गिरफतार।जबकि *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक मायाराम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर वारंटी सुरेन्द्र पुत्र सीताराम निवासी ग्राम मल्हीपुर को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक शातिर वारंटी रागिब पुत्र कुर्बान निवासी अफजलगढ कलसिया रोड को किया गिरफतार। *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जोनसन कुमार व योगेन्द्र सिंह ने दो शातिर वारंटियो हरीश कुमार पुत्र रमेश निवासी न्यू गोपालनगर व शिवकुमार पुत्र द्वारपाल निवासी लोहानी सराय शोहराब रोड,निकट शिव मंदिर नाला पट्टी किशनपुरा
को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने आज एक बड़ी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों आशू उर्फ भूरा पुत्र धर्म सिंह व हिमांशु पुत्र अशोक दोनों ही निवासी गांव धत्तोली रांघड थाना देहात कोतवाली को किया गिरफतार।जिनके कब्जे मोके से बिना नम्बर प्लेट लगी चोरी की बाईक व दो देशी तमंचे व दो कारतूस बरामद किए।और यही नहीं आज *थाना नकुड प्रभारी अमरपाल शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जहांगीर एवम विपिन कुमार ने चेकिंग के दौरान कस्बा नकुड जनक बाजार से पंजाब नम्बर की एक आई-20 कार से 38 लाख 35 हजार रूपए नकद बरामद किए।जबकि आई-20 कार को सीज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।इसके अतिरिक्त *थाना नानोता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक शीशपाल ने पकड़ा एक शातिर वारंटी अनीश पुत्र मीरहसन निवासी ढाकादेई।और यही नहीं थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीमों उपनिरीक्षक विजय सिंह व राजेंद्र गिरी ने अपनी सहयोगी टीमो के साथ जहां 7 वारंटियो रिजवान पुत्र इमरान,नदीम पुत्र अफजाल,सुक्कड पुत्र हकीक,जावेद पुत्र अफजाल,शराफत पुत्र जरीफ व अरशद पुत्र जरीफ सभी निवासी ग्राम महेश्वरीकला एवम राकिब पुत्र गालिब निवासी ग्राम दभेडाकला को किया गिरफतार तो वहीं *थानाध्यक्ष कपिल देव* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजेंद्र गिरी ने चेकिंग के दौरान एक शराब माफिया उमेर पुत्र फारूख निवासी ग्राम टोडरपुर को 28 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ पकड़ा।इसके अलावा *थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेन्द्र अधाना ने दो चाकूधारी बदमाशो शिवम पुत्र शुभम पुत्र नेत्रपाल व विशाल उर्फ बंटी पुत्र रमेश सिंह दोनों ही निवासी ग्राम फतेहपुर जट को दो नाजायज चाकुओं के साथ किया गिरफतार।और जबकि *थाना गागलहेडी प्रभारी संदीप कुमार अधाना* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर शाहनवाज ने एक शातिर वारंटी कासिम पुत्र नियाज निवासी ग्राम कैलाशपुर को पकड़ा।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*